19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर में बनेगा अत्याधुनिक अंतरराज्यीय बस अड्डा

पर्यटक शहर राजगीर में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला एक अंतर्राज्यीय बस अड्डा का निर्माण कराया जायेगा.

राजगीर. पर्यटक शहर राजगीर में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला एक अंतर्राज्यीय बस अड्डा का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा 30 एकड़ भूखंड को चिन्हित किया गया है. यह बस अड्डा पर्यटक शहर राजगीर आने और यहां से जाने वाले यात्रियों व पर्यटकों आधुनिक सुविधाएं मुहैया करायेगा, ताकि उनके सफर को आसान और सुरक्षित बनाया जा सके. यह परियोजना राजगीर के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करेगी. शहर में परिवहन के बुनियादी ढांचे में काफी सुधार होगा. यह बस अड्डा अंतर्राज्यीय होगा लेकिन सुविधाएं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उपलब्ध होगी. सहायक समाहर्ता सह अंचलाधिकारी तुषार कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शहर के आयुध निर्माणी बायपास रोड में प्रस्तावित अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के सामने अंतर्राज्यीय बस अड्डा के लिए जमीन का चयन किया गया है. बिहार सरकार ने राजगीर में एक आधुनिक बस टर्मिनल के निर्माण की योजना बनाई है. नया साल में राजगीर के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने राजगीर में नया अत्याधुनिक बस स्टैंड बनाने का फैसला किया है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इस आधुनिक बस स्टैंड में रात्रि में विश्राम करने के लिए गेस्ट हाउस भी बनाया जाएगा. इसके साथ ही पीने के पानी और डीलक्स शौचालय का भी उत्तम व्यवस्था रहेगी. यही नहीं बाइक, ऑटो, टैक्सी कार से जो लोग बस स्टैंड पहुंचेंगे उनकी गाड़ियों के लिए अलग पार्किंग एरिया भी बनाया जाएगा, जहां वह अपनी गाड़ियों की पार्किंग कर सकेंगे. बस अड्डा का निर्माण पूरा होने के बाद सामान्य के साथ-साथ वातानुकूलित विश्राम गृह, बेहतर लाइटिंग, मौसम के अनुसार ठंडा व गर्म पेयजल सहित अन्य बुनियादी और जरूरी सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध होगी. — शहर वासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति शहर में बनने वाला नया बस अड्डा का रेलवे ओवर ब्रिज से पूरव आयुध निर्माणी बायपास रोड में प्रस्तावित अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के समीप किया जाएगा. यह बस अड्डा नेशनल हाईवे 82 राजगीर- बिहारशरीफ और नेशनल हाईवे 20 पटना- रांची रोड तथा स्टेट हाईवे 71 को सुगमता से जोड़ेगी। इन फोर लेन और स्टेट हाईवे के माध्यम से बस अपने गंतव्य स्थान तक आसानी से आवागमन कर सकती है. यहां पर बस स्टैंड के निर्माण होने से राजगीर शहर में बड़ी वाहनों का आवागमन नहीं होगा, जिससे जाम जैसे समस्या से लोगों को निजात मिलेगा. — शहर में ही कराई जा रही है बस की पार्किंग सहायक समाहर्ता तुषार कुमार ने बताया कि राजगीर में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का बस स्टैंड पटेल चौक के पास है। इस कारण शहर में ही बसों को पार्किंग कराया जा रहा है. इसकी वजह से शहर से ही आवागमन बड़े वाहनों का रहता है. इसी वजह से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. इसे ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड निर्माण को लेकर मांग किया गया था, जिसकी मंजूरी मिल चुकी है. — बस अड्डा में होगी विश्राम करने की सुविधा पर्यटक शहर राजगीर में नया अंतरराज्यीय आधुनिक बस अड्डा बनाने की योजना से शहर के हर वर्ग में काफी खुशी है. नया बस अड्डा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसका उद्देश्य यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करना है। इस परियोजना को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन और संबंधित विभाग सक्रिय रूप से काम कर रहा है. इसका उद्देश्य राजगीर की वैश्विक पहचान के अनुरूप राजगीर के परिवहन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. नया बस अड्डा में विश्राम करने के लिए व्यवस्था होगी. इस वजह से यात्रियों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. ऐसे यात्रियों के लिए विश्राम भवन का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नया बस स्टैंड बड़े शहरों की तरह सभी व्यवस्था से लैस रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें