22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी से एक शिक्षिका और दो छात्र मूर्छित

भीषण गर्मी से जनजीवन बदहाल हो रहा है। स्कूली बच्चे और शिक्षक भी इससे अछूते नहीं हैं. शनिवार को प्रखंड के एक विद्यालय के दो छात्र और दूसरी विद्यालय की एक शिक्षिका के गर्मी से व्याकुल होकर मूर्छित होने की खबर प्रकाश में आई है.

राजगीर. भीषण गर्मी से जनजीवन बदहाल हो रहा है। स्कूली बच्चे और शिक्षक भी इससे अछूते नहीं हैं. शनिवार को प्रखंड के एक विद्यालय के दो छात्र और दूसरी विद्यालय की एक शिक्षिका के गर्मी से व्याकुल होकर मूर्छित होने की खबर प्रकाश में आई है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दो छात्र चौथी कक्षा के सूरज कुमार ( नीमापुर) और पांचवीं कक्षा की पूजा कुमारी ( महुअल्ला) अपनी कक्षा में ही भीषण गर्मी के कारण मूर्छित होकर गिर पड़े. इस घटना से विद्यालय में अफरा तफरी मच गई. क्लास ले रहे टीचर एवं अन्य के द्वारा उसके चेहरे पर पानी छिड़कर होश में लाया गया. बच्चों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है. स्कूल में ही दोनों छात्रों को होश में आने के बाद उनके अभिभावक अपने साथ घर ले गए. इसी तरह उत्क्रमित माध्यमिक सह उच्च माध्यमिक विद्यालय बरनौसा में शनिवार को एक शिक्षिका अपने वर्ग कक्ष में ही मूर्च्छित हो गयी. इस घटना के बाद विद्यालय में अफरातफरी मच गयी. इस विद्यालय की यह दूसरी घटना है। विद्यालय के सभी शिक्षक मूर्च्छित शिक्षिका के सहयोग में दौड़ पड़े. एचएम द्वारा बीआरसी व्हाट्सएप ग्रुप पर घटना को शेयर किया गया और सहयोग व मार्गदर्शन की गुहार लगाई गई. बीआरपी कुमार महेश प्रसाद सिंह गहलौत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अंग्रेजी विषय की बीपीएससी शिक्षिका मेहर नाज पढ़ाते समय अचानक तबियत खराब हो गयी. शरीर के बायें अंग और पेट में भयंकर दर्द होने के कारण वह मूर्छित हालात में पेट पकड़कर क्लास में ही बैठ गयी. रसोईया और शिक्षिकाओं द्वारा उन्हें कार्यालय कक्ष में लाकर प्रारंभिक उपचार किया गया. दर्द की गोलियां खिलाई गयी। हेडमास्टर शमशाद आलम द्वारा अस्वस्थ शिक्षिका के पति को मोबाइल फोन से घटना की जानकारी दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि मेहर नाज हजारीबाग जिले की रहने वाली है. वह इस्लामपुर के बौरी सराय से स्कूटी चलाकर स्कूल आतीं हैं. उनकी चिकित्सा बौरी सराय के निजी क्लीनिक में किया जा रहा है. जहां वह खतरे से बाहर बतायीं गयीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें