Loading election data...

नालंदा के इस गांव में अब तक कुल 19 लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

स्थानीय बिंद बाजार में शिविर लगाकर कोरोना की जांच की गयी. शिविर में 107 लोगों का सैंपल लिया गया. जांच में 11 लोगों पॉजिटिव पाये गये. बिंद में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ोतरी होने गांव समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. चार दिनों में अब तक 19 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2020 12:00 AM

बिंद (नालंदा) : स्थानीय बिंद बाजार में शिविर लगाकर कोरोना की जांच की गयी. शिविर में 107 लोगों का सैंपल लिया गया. जांच में 11 लोगों पॉजिटिव पाये गये. बिंद में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ोतरी होने गांव समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. चार दिनों में अब तक 19 लोग संक्रमित हो चुके हैं. मेडिकल टीम लगातार हर घर के लोगों की जांच कर रही है. पहले दिन जांच में चार व दूसरे दिन चार व तीसरे दिन 11 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमाकांत प्रसाद ने कहा कि सभी पॉजिटिव मरीजों को दवा किट के साथ होम कोरेंटिन किया गया है. लोग जांच कराने से अब कतराने लगे हैं.

दो सौ नौ लोगों का लिया गया सैंपल

थरथरी (नालंदा). स्थानीय थरथरी पीएचसी के कर्मी ने रविवार को चिंतामनचक गांव में कोरोना जांच के लिए कैंप लगाया. इस जांच में कुल दो सौ नौ लोगों का सैंपल लिया गया. इसमें छह महिला और नौ पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद हड़कंप मच गया. पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक सजनीश कुमार ने बताया कि रविवार को थरथरी पीएचसी के द्वारा चिंतामनचक गांव में कोरोना जांच के लिए कैंप लगाया गया था. इसमें दो सौ नौ लोगों की जांच में 15 लोग पॉजिटिव पाया गया. इतने संख्या में पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है.

202 लोगों की कोरोना जांच में सभी निकले निगेटिव

अस्थावां (नालंदा). अस्थावां रेफरल अस्पताल में रविवार को 202 लोगों ने अपने ब्लड सैंपल दिये. इनलोगों में से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. यह जानकारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश चंद्रा ने दी है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version