शेखपुरा. बिहार झारखंड और बंगाल को जोड़ने वाले शेखपुरा शहर में टू लेन बाईपास का निर्माण किया जाएगा. 148 करोड़ की प्राक्कलन वाली इस महत्वाकांक्षी योजना को जल्द ही सरजमीन पर उतर जाएगा. इस योजना को लेकर युद्ध स्तर पर कागजी कार्रवाई करने में एनएचआई जुट गया है. एन एच आई से जुड़े एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि अगले 6 माह के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. यह निर्माण कार्य 2 साल के अंतराल में ही पूरा कर दिया जाएगा. इस बाईपास निर्माण कार्य के लिए भू अर्जन की कार्रवाई भी लगभग पूरा कर लिया गया है. किसानों को मुआवजे की राशि भुगतान करने की कार्रवाई भी जारी है. उक्त महत्वाकांक्षी योजना के तहत लगभग 10 मीटर चौड़े सड़क मार्ग के साथ-साथ चेवाड़ा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप ओवरब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा. उक्त योजना को लेकर टेंडर की कार्रवाई की जा रही है. पांच गांव और टोलों से होकर गुजरेगी सड़क शेखपुरा शहर से होकर गुजरने वाले भारी वाहन एवं जाम की समस्या से निजात को लेकर बनने वाला यह बाईपास सड़क मार्ग लगभग 4.6 किमी लंबा होगा. यह सड़क मार्ग शेखपुरा शहर के बाईपास स्थित प्राचीन गौशाला से शुरू होकर बुधौली, पथरैटा, जमुआरा,कटनी कोल,होकर एकसारी गांव के समक्ष पहुंचेगी. एकसारी गांव से आर ओ बी यानी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होगा, जो एकसारी बीघा गांव के समीप उतर सकेगा. टेंडर के बाद शुरू होगा निर्माण कार्य एन एच आई के एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि उक्त योजना को लेकर विभिन्न प्रकार की कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. जल्द ही टेंडर की कार्रवाई के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेगा. उन्होंने बताया कि टेंडर लेने वाली कंपनी पहले रेलवे ओवरब्रिज का डिजाइन तैयार करेगी. उक्त डिजाइन के आधार पर नहीं से स्वीकृति प्राप्त किया जा सकेगा. इसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. भीड़ को जाम से मिलेगा निजात बिहार के कई जिलों के साथ झारखंड, बंगाल एवं उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले उक्त महत्वाकांक्षी सड़क मार्ग के बाईपास निर्माण से राहगीरों को बड़ी राहत मिलेगी. बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों के लिए विभिन्न स्थान के लिए भारी वाहन गुजरते हैं. इसके साथ ही स्थानीय लोग भी बाईपास निर्माण होने के बाद शहर के मुख्य सड़क मार्गों पर वाहनों के दबाव कम होने से राहत की सांस ले सकेंगे. उक्त बाईपास निर्माण से बाजार के विस्तार के भी प्रयास लगाए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है