ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
सूत्रों के अनुसार मंगलवार की दोपहर ढिवरापर गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग से 200 मी उत्तर रेलवे ट्रैक पर मृतक कान में हेड फोन लगाकर बात करते हुए जा रहा था.
हिलसा.
मंगलवार को हिलसा- इस्लामपुर रेलखंड ढिवरापर गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग से 200 मी उत्तर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के भोकिलापर गांव निवासी मनोज कुमार के 20 वर्षीय पुत्र अमरीश कुमार के रूप में किया गया. सूत्रों के अनुसार मंगलवार की दोपहर ढिवरापर गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग से 200 मी उत्तर रेलवे ट्रैक पर मृतक कान में हेड फोन लगाकर बात करते हुए जा रहा था. इस बीच पटना की तरफ से इस्लामपुर की ओर जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन पटरी पर आ गयी और हॉर्न भी दी. उसके बाद भी युवक हेड फोन से बात करने में व्यस्त रहा और ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुटी जहां इसकी सूचना पुलिस को दिया गया. जहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद परिवार के बीच कोहराम मचा हुआ है एवं गांव में संन्नाटा पसरा हुआ है. थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है