दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, परिवार में कोहराम
राजगीर थाना क्षेत्र के बन गंगा के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक युवक की मौत हो गयी.
बिहारशरीफ.
राजगीर थाना क्षेत्र के बन गंगा के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक युवक की मौत हो गयी. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. मृतक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के सिलाव डीह पर मुसहरी टोला निवासी कामेश्वर मांझी के 22 वर्षीय पुत्र मनोज मांझी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मनोज ट्रैक्टर लेकर नवादा जा रहा था. रास्ते में ट्रैक्टर का आगे का बैरल टूट गया, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जान बचाने के लिए मनोज ट्रैक्टर से कूद गया, लेकिन वह पेड़ से टकराकर सड़क पर गिर गया. इसी बीच पलटे हुए ट्रैक्टर की डाला उसके ऊपर गिर गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में दो अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मनोज के परिवार में कोहराम मच गया है. परिवार वाले इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं. गांव का माहौल भी गमगीन हो गया है. राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.हादसे के कारण :
हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि ट्रैक्टर का बैरल क्यों टूटा और हादसा कैसे हुआ़ यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है. लोगों को सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए और यांत्रिक खराबी वाले वाहनों को सड़क पर नहीं चलाना चाहिए.तालाब से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव : सिलाव.
सिलाव थाना पुलिस ने शुक्रवार की संध्या थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव के समीप तालाब से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि शव की पहचान के लिए सोशल साइटों का सहारा लिया जा रहा है. प्रथम दृष्टया मौत का कारण तालाब के पानी में डूबना प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है जहां उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है