डिहरा मोड़ पुल के समीप दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की हुई मौत
रहुई थाना क्षेत्र के डिहरा मोड़ पुल के समीप बिहटा सरमेरा मुख्य मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गयी. टक्कर के उपरांत एक मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि दूसरा मोटरसाइकिल सवार युवक भाग गये. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना रहुई पुलिस को दिया जहां घटना स्थल पर पहुंची रहुई पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल मोटरसाइकिल सवार युवक को इलाज के लिए रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायल युवक की मौत हो गई.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 9, 2024 10:30 PM
रहुई (नालंदा).
रहुई थाना क्षेत्र के डिहरा मोड़ पुल के समीप बिहटा सरमेरा मुख्य मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गयी. टक्कर के उपरांत एक मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि दूसरा मोटरसाइकिल सवार युवक भाग गये. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना रहुई पुलिस को दिया जहां घटना स्थल पर पहुंची रहुई पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल मोटरसाइकिल सवार युवक को इलाज के लिए रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायल युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के बिंद गांव निवासी दिनेश राम के पुत्र बबलू राम के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया की एक मोटरसाइकिल एक बाइक रहुई से भागनबीघा की तरफ जा रहा था जबकि दूसरा बाइक डिहरा गांव की तरफ से आ रहा था. इसी दौरान डिहरा मोड़ पुल के समीप दोनों मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गयी. जिससे बबलू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि दूसरा बाइक सवार मौके पर से भाग गये. थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया की मृतक के परिजनों की सूचना दे दी गई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस दूसरे मोटरसाइकिल की नंबर प्राप्त हो गई है और मोटरसाइकिल की तलाश में जुट गयी है.
कार ने मारी टक्कर, टोटो पर सवार आठ लोग जख्मी : सरमेरा (नालंदा).
मंगलवार को सरमेरा बिहटा एसएच 78 पर स्थानीय बढ़िया गांव के निकट कार व टोटो की टक्कर में टोटो पर सवार चालक एवं सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका सहित कुल आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से ज़ख्मियों को सरमेरा अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद टोटो चालक स्थानीय परनावां गांव निवासी अयोध्या प्रसाद का 27 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार को छोड़कर गंभीर रूप से चोटिल हुए सभी जख्मियों को बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मियों में सरमेरा गांव निवासी अर्जुन डोम 63, इनकी पत्नी मंती देवी 60, आशा देवी 60, इनका पुत्र सूरज कुमार 16, नगर पंचायत सरमेरा के बढ़िया गांव निवासी मनीष सिंह की पत्नी नूतन देवी 40 तथा स्थानीय ईसुआ गांव निवासी स्व शंभू शरण पांडे की पत्नी कुमारी नीरू देवी 45, इन दोनों महिला का दायां पैर टूट गया. इसके अलावा बढ़िया गांव के मिडिल स्कूल में कार्यरत शिक्षिका सोफिया तरन्नुम 35 शामिल हैं. टक्कर इतना भयावह था कि टोटो के परखच्चे उड़ गये. जख्मी चालक ने बताया कि स्थानीय गोपालबाद गांव से यात्रियों को लेकर सरमेरा बाजार आ रहे थे. इस क्रम में यात्री को चढ़ाने के लिए बढ़िया गांव के निकट एसएच के किनारे रुके थे. इस बीच पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण टोटो तीन टुकड़ों में बंट कर बिखर गया. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गये. ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मियों को सरमेरा अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कार को कब्जे में ले लिया. मौके से कार पर सवार अन्य लोगों के साथ कार चालक फरार हो गया. कार्यवाहक थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक किसी पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.