सिलाव. नालंदा थाना क्षेत्र के बड़गांव सूरजपुर गांव स्थित पानी टंकी के पास अनियंत्रित बाइक दीवार से जा टकराया, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के बेगमपुर नथाचक निवासी धानु पासवान के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में की गई है. मृतक के परिजन ने बताया कि मिथुन कुमार नालंदा मोड़ से बाइक पर सवार होकर मार्केटिंग करने के लिए गया था, जहां से वापस घर लौट रहा था. इसी बीच बड़गांव सूरजपुर मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर पानी टंकी की दीवार से टकरा गई. जिसके कारण सिर में गंभीर चोट लग गई और मौके पर ही मिथुन ने दम तोड़ दिया.घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा परिजनों को मिली. मृतक की पांच महीने पूर्व शादी हुई थी. प्रभारी थानाध्यक्ष जवाहर राम ने बताया कि सड़क हादसे में मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है