अज्ञात वाहन की चपेट में आने बाइक सवार युवक की मौत, एक जख्मी

दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बीघा मोड़ पर रविवार को देर संध्या अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिसमें एक युवक की मौत सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गयी़

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:24 PM

बिहारशरीफ.

दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बीघा मोड़ पर रविवार को देर संध्या अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिसमें एक युवक की मौत सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गयी़ जख्मी दूसरे युवक का ईलाज में चल रहा है़ मृतक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार निवासी संजय कुमार के (18) वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार के रूप में की गयी है. जबकि घायल युवक नवीनगर गांव का निवासी रामानंद प्रसाद का पुत्र नीतीश कुमार है. घटना के संबंध में मृतक के चाचा धर्मपाल कुमार ने बताया कि उनका भतीजा सत्येंद्र अपने दोस्त नीतीश के साथ बाइक पर सवार होकर बिहारशरीफ जा रहा था. लेकिन इसी दौरान रास्ते में राणा बीघा मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान सत्येंद्र ने दम तोड़ दिया. मृतक सत्येंद्र बिहारशरीफ के पटेल कॉलेज में बीए पार्ट-1 का छात्र था. वह नर्सिंग परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था. घटना के समय वह पढ़ाई-लिखाई से संबंधित काम के सिलसिले में बिहारशरीफ जा रहा था. इधर, दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसा हुआ है. फिलहाल मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गयी है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, सत्येंद्र का शव गांव पहुंचते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया़ ग्रामीण भी इस दौरान गमगीन दिखे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version