प्रेमिका से मिलने आये युवक का खगौल से अपहरण, हरनौत से बरामद
रविवार की शाम 4 बजे सोनू कुमार नामक एक युवक के अपहरण मामले में पुलिस ने अपहृत युवक को हरनौत से बरामद कर चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
खगौल.
रविवार की शाम 4 बजे सोनू कुमार नामक एक युवक के अपहरण मामले में पुलिस ने अपहृत युवक को हरनौत से बरामद कर चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. खगौल के घनश्याम स्कूल के पास से सोनू कुमार का अपहरण किया गया था. सोनू इंदिरा नगर राजापुर हाउस नं. 83 थाना पाटलिपुत्र निवासी पुरुषोत्तम कुमार का पुत्र है. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों में हरनौत जिला नालंदा निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह का पुत्र शिवदत कुमार, दरोगा पासवान का पुत्र अविनाश कुमार, चंद्रसेन प्रसाद का पुत्र सुमित कुमार और स्व मोती लाल का पुत्र चंद्रसेन प्रसाद है. जानकारी के अनुसार, हरनौत की रहने वाली युवती से सोनू कुमार का प्रेम प्रसंग चल रहा था. रविवार को लड़की अपने भाई के साथ खगौल के घनश्याम बालिका उच्च विद्यालय में परीक्षा देने आयी थी. सोनू को इसकी सूचना मिली और वह अपनी प्रेमिका से मिलने खगौल पहुंचा गया. यह देख लड़की के भाई ने अपने कुछ परिवार वालों को फोन कर खगौल बुला लिया. इसके बाद लड़की के परिवार वाले सोनू को एक गाड़ी में अपने साथ जबरन उठाकर हरनौत ले गये. अपहृत सोनू के परिजनों को सूचना मिली, तो उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी लिखित शिकायत दी. एएसपी भानु प्रताप सिंह, दानापुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का सहायता लेते हुए हरनौत में छापामारी कर अपहरण हुए सोनू कुमार को बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अभियुक्त के पास से 5 मोबाइल फोन भी बरामद किया है. इस संबंध में दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपितों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है