आधार कार्ड सेंटरों पर अवैध वसूली का आरोप

इन दिनों थरथरी प्रखंड में विद्यालयों में नामांकन कराने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ रही है और आधार कार्ड बनाने के लिए जन्म पत्र की जरूरत है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:32 PM
an image

थरथरी. इन दिनों थरथरी प्रखंड में विद्यालयों में नामांकन कराने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ रही है और आधार कार्ड बनाने के लिए जन्म पत्र की जरूरत है. अगर आप के पास जन्म प्रमाण पत्र है तो आधार कार्ड दो सौ रुपया की मांग की जाती है. अगर जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो वे दूसरे दिन केन्द्र संचालक खुद जन्म प्रमाण पत्र घर से बनाकर लेकर आते है और आधार कार्ड बनाने में सक्षम हो जाते है. यह सिलसिला आधार कार्ड केन्द्रों पर जोरों पर चल रहा है. जब इंटर के छात्र ने आधार कार्ड बनाने के लिए उच्च विद्यालय भतहर आधार सेंटर पहुंचा ,आधार सेंटर संचालक से पूछा की आधार कार्ड बना है. क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा तो उन्होंने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र लाना होगा. फिर हमने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र नहीं है. सेंटर संचालक के द्वारा बताया गया कि 500 रूपये लगेगा आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र दोनों बनाने में. छात्र ने बताया कि मुझसे पांच सौ रुपया लिया गया और न जन्म प्रमाण पत्र मिला और न ही आधार कार्ड बना है. जब गुरुवार को सेंटर पर जाकर पैसे की मांग किया. तो कहा कि जाओ जहा जाना है. पैसा नही मिलेगा. आधार कार्ड बनाने का कार्य उच्च विद्यालय भतहर, उच्च विद्यालय अस्ता एवं थरथरी प्रखण्ड के अन्य स्थानों पर चल रहा है जहां जांच का विषय है. आधार कार्ड बनाने के नाम पर मनमानी तरीका के राशि लेने का शिकायत मिल रही है. हालांकि इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि यह बात जानकारी में नहीं है. शिकायत मिलने पर जांच की जायेगी और पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version