आप के जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्म उदय कुमार ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे दिया.
बरबीघा. आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्म उदय कुमार ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे दिया.उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र के माध्यम से बिहार के प्रभारी को भेजा है.हालांकि, पत्र में इस्तीफा देने के कारणों का जिक्र नहीं किया गया है. धर्म उदय कुमार ने बताया कि उन्होंने जिला अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी के प्राथमिक सदस्य से भी इस्तीफा दिया है.उनके साथ-साथ प्रखंड और पंचायत स्तर पर जुड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी इस्तीफा दे दिया है.जानकारी के अनुसार धर्म उदय कुमार पिछले 12 वर्षों से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के बैनर तले बहुत सारे आंदोलन को भी अंजाम दिया था.पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 12 वर्षों में पार्टी के संगठन में विस्तार नहीं होने के वजह से यह फैसला लिया गया है.वही, धर्म उदय कुमार ने बताया कि पार्टी ने बिहार में अब तक जनता के अनुरूप कोई कार्य नहीं किया है. पार्टी का बिहार प्रदेश ईकाई बिल्कुल शिथिल पड़ा हुआ है. इसलिए अब ऐसी पार्टी में रहने का सवाल पैदा नहीं होता है. मैं हमेशा जनता की समस्याओं के लिए लड़ने का काम किया है. मेरी यह लड़ाई स्वतंत्र रूप से आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है