बिहारशरीफ. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारियों के द्वारा लगभग 200 सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने स्तर से हर जांच अधिकारी को 9:00 बजे पूर्वाह्न में ही कम से कम दो विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया था. अधिकारियों के द्वारा निर्धारित समय पर स्कूल पहुंचकर स्कूल की स्थिति का जायजा लिया गया. विभागीय निर्देशानुसार अधिकारियों के द्वारा स्कूल में ही फोटोग्राफ लेकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षकों के अनुपस्थित पाए जाने की भी सूचना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने इस संबंध में बताया कि जिले के सभी 20 प्रखंडों से विद्यालय निरीक्षण की सूची मंगाई जा रही है. अभी ठीक-ठीक आंकड़े का अनुमान नहीं है. पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है.
Advertisement
जिले के लगभग 200 स्कूलों का किया गया निरीक्षण
जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारियों के द्वारा लगभग 200 सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement