दुष्कर्म मामले में फरार आरोपित बाढ़ से धराया
दुष्कर्म के एक मामले में दो साल से फरार चल रहे एक आरोपी को महिला थाना पुलिस पटना जिला अंतर्गत बाढ़ थाना क्षेत्र के लालबागी गांव से गिरफ्तार करने में सफलता पाई.
शेखपुरा. दुष्कर्म के एक मामले में दो साल से फरार चल रहे एक आरोपी को महिला थाना पुलिस पटना जिला अंतर्गत बाढ़ थाना क्षेत्र के लालबागी गांव से गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार आरोपी की पहचान लेखा पासवान के पुत्र ललन पासवान के रूप में की गई है. जो इस मामले के मुख्य आरोपी और रेपिस्ट रोहित कुमार का चाचा बताया गया है. छापामारी का नेतृत्व महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी ने की. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि जिले के एक गांव में गत दो साल पहले एक बालिका के साथ रेप की घटना घटी थी. उक्त घटना के सिलसिले में स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई रेप की प्राथमिकी में रोहित कुमार सहित पांच लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. मामले के सभी आरोपी दो साल से फरार चल रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मामले का आरोपी गांव आया हुआ है. सूचना मिलने बाद यहां से एक पुलिस टीम पटना जिला के बाढ़ पहुंचकर पटना पुलिस की सहायता से एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार आरोपी एनटीपीसी बाढ़ के एंबुलेंस का चालक बताया गया है. जो कि विगत दो साल से गिरफ्तारी के भय से छुपकर रह रहा था. उन्होंने बताया कि रेप के इस मामले के मुख्य आरोपी सहित अन्य चार आरोपी अभी भी फरार चल रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है