26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग लड़की से रेप व ठगी के मामले में आरोपित गिरफ्तार

जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करने तथा उससे तीन लाख रुपये की ठगी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया.

शेखपुरा. जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करने तथा उससे तीन लाख रुपये की ठगी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. फरार आरोपी को पुलिस नालंदा जिले के आस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत उगामा गांव से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी उगामा गांव निवासी कृष्ण पासवान का पुत्र गणेश पासवान उर्फ अर्जुन पासवान बताया गया है. युवक की गिरफ़्तारी के बाद उसे यहां लाए जाने के उपरांत पुलिस निगरानी में जेल भेज दिया गया. छापामारी का नेतृत्व महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी और पुलिस सब इंस्पेक्टर रिशु कुमारी ने संयुक्त रूप में किया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले साल नवम्बर माह में पीड़िता द्वारा स्थानीय महिला थाने में रेप और जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें गिरफ्तार आरोपी के साथ-साथ उसके साला और जयरामपुर थाना क्षेत्र के बढ़नपुरा गांव निवासी दीपक कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. रेप के इस मामले में आरोपी दीपक कुमार पिछले माह पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. जो अभी भी जेल में बंद है. पीड़िता की मां-बाप की मौत काफी पहले हो चुकी थी. पिता के मरणोपरांत पुत्री को इंश्योरेंस कंपनी द्वारा 3 लाख रुपए की राशि दी गई थी. उक्त राशि को भी आरोपियों ने पीड़िता से ठग लिया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुजरात के गांधीधाम शहर में छुपकर रह रहा था. तीन दिन पहले वह गुजरात से घर वापस लौटा था. गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें