बहू को जहर देकर हत्या करने का आरोप, ससुराल वाले फरार

गोखुलपुर थाना क्षेत्र के धिमाेय गांव में गुरुवार को मारपीट के बाद जबरन जहर पिलाकर बहू की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 9:57 PM

बिहारशरीफ. गोखुलपुर थाना क्षेत्र के धिमाेय गांव में गुरुवार को मारपीट के बाद जबरन जहर पिलाकर बहू की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बेटे को जन्म नहीं देने पर हत्या का आरोप लगा है. मृतका पिकअप चालक राजेश कुमार की 30 वर्षीया पत्नी मनीता देवी थीं. पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई. घटना के खुलासा होने से पहले पति व अन्य ससुराली परिवार गांव से फरार हो गया.पटना जिला के बेलछी थाना क्षेत्र के टिल्हार गांव निवासी मृतका का भाई अखिलेश कुमार ने बताया कि 15 साल पहले बहन की शादी हुई थी. इस दौरान उसने तीन बेटियों को जन्म दिया. बेटा नहीं जनने पर परिवार उसे प्रताड़ित करते हुए रुपए की मांग करता था.अक्सर मारपीट की जाती थी. गुरुवार को बहन की बेरहमी से पिटाई की गई. इसके बाद जबरन जहर पिलाकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम दे पति व अन्य परिवार गांव से फरार हो गया. गांव में रहने वाली एक रिश्तेदार ने मायके के परिजनों को कॉल कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिवार के लोग धिमोय पहुंचे. जहां बरामदे में विवाहिता का शव पड़ा था. थानाध्यक्ष शिवम कुमार सुमन ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया. परिवार ने दहेज हत्या का आवेदन दिया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version