पुलिस से आरोपित को छुड़ाया, चौकीदार जख्मी

थाना के सालेहपुर में पुलिस पर हमला कर लूट केस का वांछित आरोपी सागर पासवान को आरोपी के परिवार ने छुड़ाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 8:57 PM

चंडी. थाना के सालेहपुर में पुलिस पर हमला कर लूट केस का वांछित आरोपी सागर पासवान को आरोपी के परिवार ने छुड़ाया. इस हमला में सालेहपुर के चौकीदार अनिल गोप जख्मी हो गया. इस मामले में चौकीदार ने 10 नामजद तथा अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे नूरसराय थाना के थानाध्यक्ष रजनीश कुमार नूरसराय थाना के वांछित अभियुक्त सागर पासवान को गिरफ्तार किया गया. तभी अचानक वांछित आरोपित के परिजन व अन्य अज्ञात व्यक्ति पुलिस को गाली गलौज करते हुए हमला कर आरोपी सागर पासवान को छुड़ा लिया. इस मारपीट में स्थानीय चौकीदार अनिल कुमार जख्मी हो गया. घटना की सूचना पाकर सदर डीएसपी तथा चंडी थाना की पुलिस आरोपी के घर छान बीन करने लगे. चंडी अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहे कि छानबीन के दौरान आरोपी के घर में रखा संदूक में से एक कट्टा, दो गोली तथा अन्य तीन-तीन राइफल का नली बरामद हुआ है चौकीदार के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version