कम लगान वसूली करने वाले कर्मचारी पर होगी कार्रवाई

समीक्षा के क्रम में लगान वसूली का प्रतिशत कम रहने के कारण सभी अंचलाधिकारी को अपने-अपने अंचल अंतर्गत पंचायतवार शिविर लगाकर लगान वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:38 PM

शेखपुरा.

एडीएम सियाराम सिंह की अध्यक्षता में राजस्व विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा के क्रम में लगान वसूली का प्रतिशत कम रहने के कारण सभी अंचलाधिकारी को अपने-अपने अंचल अंतर्गत पंचायतवार शिविर लगाकर लगान वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि सभी राजस्व कर्मचारी प्रतिदिन अपने क्षेत्र में जाकर लगान वसूली का काम करेंगे तथा दैनिक रूप से रिपोर्ट भेजेंगे. कम लगान वसूली करने वाले कर्मचारी पर करवाई करने का भी निर्देश उन्होंने दिया है. परिमार्जन प्लस पोर्टल पर 831 आवेदनों में से 718 का निष्पादन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि ससमय सभी अंचल अधिकारी आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. शेष लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. दाखिल खारिज के मामलों की समीक्षा में बताया गया कि जिलान्तर्गत कुल 102969 आवेदन प्राप्त हुए हैं. तेजी से आवेदनों का निष्पादन भी किया जा रहा है. पूरे जिला अंतर्गत मात्र 0.79 प्रतिशत ही दाखिल-खारिज के आवेदन लंबित है,जिसमें अधिकतर समय सीमा के अंदर है.

आधार सीडिंग का कार्य 80.26 प्रतिशत पूरा :

आधार सीडिंग की समीक्षा में बताया गया कि कुल जमाबंदी 22863 में से 18352 का आधार सीडिंग करा लिया गया है, जो 80.26 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि सभी राजस्व कर्मचारी अगले 1 महीने के अंदर कम से कम 90 प्रतिशत आधार आच्छादन के लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कृषि गणना के कार्य को प्राथमिकता देते हुए 02 दिनों के अंदर पूर्ण करने को कहा गया है. इसके लिए अगर आवश्यकता पर कृषि कार्यालय के कर्मचारियों का आवश्यक सहयोग लेने का निर्देश भी दिया गया. उच्च न्यायालय में दर्ज न्यायालय वाद सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी, एलपीए इत्यादि सहित मुख्यमंत्री डैश बोर्ड से प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला जन-संपर्क पदाधिकारी के साथ-साथ सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version