पोर्टल पर मरीजों की रिपोर्ट अपलोड नहीं करने पर होगी कार्रवाई

लगातार चेतावनी के बाद भी एनसीडी पोर्टल पर मरीजों की जांच रिपोर्ट को ऑनलाइन नहीं किया जा रहा है. इसें लापरवाही बरतने वाले बिंद व बिहारशरीफ के स्वास्थ्यकर्मियों को सीएस डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को सदर अस्पताल की बैठक में कड़ी फटकार लगायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 9:26 PM

बिहारशरीफ. लगातार चेतावनी के बाद भी एनसीडी पोर्टल पर मरीजों की जांच रिपोर्ट को ऑनलाइन नहीं किया जा रहा है. इसें लापरवाही बरतने वाले बिंद व बिहारशरीफ के स्वास्थ्यकर्मियों को सीएस डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को सदर अस्पताल की बैठक में कड़ी फटकार लगायी. साथ ही उन्हें जांच रिपोर्ट को हर हाल में अपलोड करने की चेतावनी दी. एनसीडी (गैर संचारी रोग) पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड नहीं करने पर स्वास्थ्य विभाग सख्त हुआ. नए साल में जनवरी में अपलोड नहीं करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, बीसीएम, नोडल अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अस्पताल आने वाले हर मरीज की रक्तचाप, मधुमेह, बुखार, वजन व अन्य जांच होनी चाहिए साथ ही इसकी रिपोर्ट उसी दिन पोर्टल पर अपलोड करें. अक्सर यह देखा जा रहा है कि संबंधित अधिकारी अपने प्रखंडों में किसी एक कर्मी पर जिम्मेदारी देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. इसी कारण इन दो प्रखंडों के साथ अन्य कई प्रखंडों की भी प्रगति रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है. सभी कर्मियों की सामूहिक जिम्मेदारी है कि एनसीडी पोर्टल पर हर हाल में रिपोर्ट दर्ज करवाएं. मौके पर गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. राम मोहन सहाय, आशीष कुमार, मोअज्जम साकिन व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version