खेत में पराली जलाने वालों पर होगी कार्रवाई

लगातार चेतावनी के बावजूद खेतों में पराली जलाए जाने का मामला अक्सर सामने आ रहा है. ऐसे मामलों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कार्रवाई तेज कर दी है ,हालांकि इसके साथ ही पराली ना जलाए जाने को लेकर किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:05 PM
an image

शेखपुरा.लगातार चेतावनी के बावजूद खेतों में पराली जलाए जाने का मामला अक्सर सामने आ रहा है. ऐसे मामलों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कार्रवाई तेज कर दी है ,हालांकि इसके साथ ही पराली ना जलाए जाने को लेकर किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है. बहरहाल शेखपुरा जिले के माफो गांव में शुक्रवार को करीब दो बीघा खेत में पराली जलाने का मामला सामने आया. इस पूरे मामले को डीएम ने संज्ञान में लिया और जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक एमएएफओ गांव अवस्थित करीब दो बीघा खेत में शुक्रवार को पराली जलाई जा रहा थी और यह मामला डीएम तक जा पहुंचा. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी किसान को सरकारी योजना के लाभ से वंचित किए जाने की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से किसी भी हाल में अपने खेतों में पराली न जलाए जाने की भी अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version