एकंगरसराय ( नालन्दा ). एकंगरसराय मुख्य बाजार में शनिवार को दूसरे दिन भी प्रशासन द्वारा फुटपाथी दुकानदारों के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया. एकंगरसराय मुख्य बाजार के हिलसा रोड, बिहार रोड, इस्लामपुर एवं तेल्हाड़ा रोड में एकंगरसराय सीओ विवेक कुमार,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रणव कुमार,एवं थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा की मौजूदगी में बाजार के सभी अस्थायी फुटपाथी दुकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया.प्रशासन द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये हटाये जाने पर फुटपाथी दुकानदारों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. कई ऐसे फुटपाथी दुकानदार है, जिनके घरों में चूल्हा नही जल पाया है. लोगों ने कहा कि फुटपाथ पर विभिन्न प्रकार की सामग्री को बेचकर अपने परिजनों का भरण पोषण करते हैं. फुटपाथ पर से हमलोगों को हटा दिए जाने से रोजगार पर संकट मंडरा गया हैं. जिससे भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं।फुटपाथ पर विभिन्न प्रकार की सामग्री को बेचकर परिजनों का सुबह-शाम का भोजन, बाल बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, स्वास्थ्य सम्बंधित समेत अनेक प्रकार की कार्य किया जाता था. जिसपर पूर्णतः विराम लग गया है. लोगों ने कहा कि सरकार एक तरफ गरीब-असहाय लोगों को रोजगार देने की बात करती हैं, वही दूसरी ओर गरीब-असहाय फुटपाथी दुकानदारों पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलवाई जा रही हैं. लोगों का कहना है कि फुटपाथी दुकानदारों को हटाने के पूर्व वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए थी. फुटपाथी दुकानदारों का यह भी आरोप है कि प्रशासन द्वारा केवल फुटपाथी दुकानदारों को ही हटाया जाता हैं. जबकि एकंगरसराय चौराहे से लेकर डाकबंगला तक दर्जनों ई-रिक्शा खड़ा किये हुए रहता है, जिनपर करवाई नही होती हैं. क्योंकि उनके पीछे प्रभावशाली लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है. चौराहे से लेकर डाकबंगला तक दर्जनों ई-रिक्शा एवं बड़े-बड़े यात्री वाहन लगा रहने के कारण अक्सर सड़क जाम की स्थिति बनी हुई रहती है, जिससे लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन देखकर भी उनके विरुद्ध करवाई करने की हिम्मत नही जुटा पाते है,और अनजान बन मूकदर्शक बन तमाशा देखते रहती हैं. एकंगरसराय जब से नगर पंचायत एकंगरसराय बना है, तब से एकंगरसराय बस पड़ाव का बंदोबस्ती नगर पंचायत द्वारा किया जाता हैं. लेकिन बड़ेएवं छोटे वाहनो के लिए पड़ाव की व्यवस्था नही की गई हैं. जिससे छोटे एवं बड़े वाहन जहां-तहां बीच सड़क पर खड़ा कर यात्री को बैठाने एवं उतारने का काम किया जाता हैं. जिससे भी कभी कभी सड़क जाम की स्थिति बन जाती हैं. प्रशासन का कहना है कि हिलसा के एसडीओ के आदेशानुसार अतिक्रमण हटाओ अभियान एकंगरसराय बाजार में चलाया गया हैं. बाजार में यातायात की सुगमता और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध यह अभियान चलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है