18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशियन वीमेन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी को यादगार बनाने में जुटा जिला प्रशासन

बुधवार को डीएम शशांक शुभंकर और एसपी भारत सोनी की अध्यक्षता में एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी (महिला)- 2024 के सफल आयोजन हेतु राज्य खेल अकादमी में एक विशेष बैठक वरीय पदाधिकारियों के साथ की गयी.

राजगीर.बुधवार को डीएम शशांक शुभंकर और एसपी भारत सोनी की अध्यक्षता में एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी (महिला)- 2024 के सफल आयोजन हेतु राज्य खेल अकादमी में एक विशेष बैठक वरीय पदाधिकारियों के साथ की गयी. बैठक में पर्यटक शहर राजगीर और आसपास के क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण हेतु पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकर अनेकों सुझाव और आदेश दिये गये हैं. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर स्थित राज्य खेल अकादमी में एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी (महिला)- 2024 का आयोजन 11 से 20 नवंबर 2024 तक निर्धारित है. इस प्रतियोगिता में एशिया महादेश के कुल छह देशों की टीम यथा भारत, चीन, मलेशिया, जापान ,दक्षिण कोरिया और थाईलैंड भाग लेगी. बैठक में डीएम ने कहा कि संपूर्ण राजगीर नगर परिषद क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण के तहत विश्व शांति स्तूप, वनगंगा, ब्रह्मकुंड, पटेल चौक आदि क्षेत्रों को विशेष रूप से सजाया और संवारा जायेगा. इसके अलावे जरादेवी मंदिर , मेला मैदान, स्टेट गेस्ट हाउस मैदान, बाईपास, नालंदा यूनिवर्सिटी चौक, नालंदा यूनिवर्सिटी पार्किंग ,बिहार पुलिस अकादमी पार्किंग , बिहार पुलिस अकादमी के पास मुख्य सड़क, स्टेडियम गेट ,आईटी पार्क, सिंचाई विभाग फील्ड के पास पेयजल, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश डीएम द्वारा दिया गया है. इस अवसर पर नगर परिषद राजगीर को संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में साफ – सफाई एवं कचरा उठाव कार्य व्यापक पैमाने पर कराने का आदेश दिया गया है. शहर के सभी स्थलों पर मानव बल सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये हैं. डीएम- एसपी कहा कि सुंदर और सुसज्जित बनाने के उद्देश्य से शहर के मुख्य मार्गो में बिहार टूरिज्म, बुद्धिज़्म, हॉकी स्पोर्ट्स से संबंधित वॉल पेंटिंग किया जाएगा। सड़क किनारे होर्डिंग और फ्लेक्सी अधिष्ठापित करने का भी आदेश दिया गया है. इस दौरान शहर के फुटपाथ को व्यवस्थित करने, होटल , मार्केट, दुकान, कार्यालय में यूनिफार्म साइनेज लगाने का निर्णय लिया गया है. नगर परिषद को शहर के अंबेडकर चौक, किला मैदान, पटेल चौक, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं अन्य चिन्हित जगहों पर डस्टबिन की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है. पांडू पोखर पार्क और सरस्वती नदी को सुंदर बनाने हेतु सफाई और लाइटिंग करने का आदेश दिया गया है. — आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को दिया गया दायित्व डीएम – एसपी ने कहा कि बिहार की गौरवशाली धरती पर राजगीर में पहली बार विश्व स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को सफल, ऐतिहासिक और यादगार बनाने में जिला प्रशासन द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जायेगा. इस अवसर पर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, आवासन व्यवस्था, शहर का सौंदर्यीकरण, लाइटिंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा, ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग, दर्शक दीर्घा की व्यवस्था, विश्व स्तरीय साफ-सफाई, गंगा पेयजल, नियंत्रण कक्ष , वॉच टावर , पहचान पत्र निर्माण, पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश एवं निकास द्वार की सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम का प्रचार प्रसार, लाइव टेलीकास्टिंग आदि बिन्दुओं पर निर्धारित समय पर दायित्व पूरा करने का आदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है. बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय , जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीओ, डीएसपी, डीसीएलआर, नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें