नालंदा लोकसभा को लेकर प्रशासनिक चुनावी तैयारी पहुंची अंतिम चरण

बिहारशरीफ. नालंदा लोकसभा क्षेत्र में जैसे-जैसे चुनाव की निर्धारित तिथि एक जून नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे प्रशासनिक चुनावी तैयारी भी अंतिम चरण में पहुंच रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 9:45 PM

बिहारशरीफ. नालंदा लोकसभा क्षेत्र में जैसे-जैसे चुनाव की निर्धारित तिथि एक जून नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे प्रशासनिक चुनावी तैयारी भी अंतिम चरण में पहुंच रहा है. सबसे अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रति इस बार जिला प्रशासन गंभीर दिख रहा है. जगह-जगह पर अलग-अलग ढंग से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त इस बार अनोखी पहल शुरू कि गई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी की देखरेख में सभी शिक्षक अपने-अपने पोषक क्षेत्र में स्कूली बच्चों के अभिभावक से मतदान जरूर करने की संकल्प पत्र भरवा रहे हैं. साथ ही एक मई से बूथ लेवर अधिकारी घर-घर जाकर मतदान पर्ची पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. यह चुनाव तिथि के पांच दिन पूर्व तक पूरा कर लिया जाएगा. जिले के सातों विधान सभा क्षेत्र नालंदा लोकसभा में शामिल हैं, जिसमें कुल 22 लाख 72 हजार 519 मतदाता हैं. इनमें 11 लाख 87 हजार 878 पुरुष, 10 लाख 84 हजार 572 महिला मतदाताओं की संख्या है. जबकि थर्ड जेंडर 71 मतदाता भी हैं. हालांकि जिले की आबादी करीब 28 लाख 77 हजार 653 हैं, जिसमें 63.43 प्रतिशत जनसंख्या साक्षर हैं. वहीं इस बार 18 हजार 882 नये वोटरों की मतदान करने का अधिकार मिला है. इनके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में 29- नालंदा लोकसभा चुनाव में सरकारी कार्यालयों में स्थित मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र का रूप देने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. जिसमें जिलेभर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में लगभग 43 आदर्श मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं. समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि चिन्हित आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के बैठने की समुचित व्यवस्था, साफ-सुथरा शौचालय, ठंडा पेयजल, लाइटिंग, छायादार महिला – पुरुष लाइन आदि की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए. सभी चिन्हित आदर्श मतदान केंद्रों को बेहतर तरीके से सुसज्जित किया जाए. साथ सभी आवश्यक सुविधाएं मतदाताओं को मुहैया कराई जाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version