17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारियां शुरू

जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अपर समाहर्ता मंजीत कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

बिहारशरीफ.

जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अपर समाहर्ता मंजीत कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, झंडात्तोलन एवं राष्ट्रीय गान, राष्ट्रीय ध्वज की सलामी सहित अन्य व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा, 26 जनवरी को सोगरा हाई स्कूल मैदान में 2:00 बजे अपराह्न में मीडिया एकादश बनाम प्रशासन एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. राष्ट्रीय ध्वज की बेहतरीन सलामी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परेड में पुलिस एवं एनसीसी टुकड़ियां शामिल होंगी. समीक्षा के दौरान निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि समारोह स्थल से संबंधित व्यवस्थाओं की देखरेख एवं उसका पर्यवेक्षण, भीड़ तंत्र पर नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था ,स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान, खेलकूद का आयोजन, शहर की साफ सफाई, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति, महादलित टोलों में झंडा तोलन ,मार्च पास्ट एवं झांकियां की प्रस्तुतीकरण आदि कार्य को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. राष्ट्रीय ध्वज की बेहतरीन सलामी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परेड में पुलिस एवं एनसीसी टुकड़ियां शामिल होंगे. डीएपी तीन प्लाटून ,होमगार्ड एक प्लाटून ,एनसीसी सीनियर डिवीजन एक प्लाटून, एनसीसी जूनियर डिवीजन एक प्लाटून, स्काउट एवं गाइड दो प्लाटून, फायर ब्रिगेड एक यूनिट, सैनिक विद्यालय राजगीर एक यूनिट होंगे. इस मौके पर मेयर, नगर निगम ,बिहारशरीफ, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आइसीडीएस सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी गण आदि मौजूद थे.

झंडात्तोलन कार्यक्रम

मुख्य समारोह स्थल (सोगरा उच्च विद्यालय परिसर, बिहारशरीफ) – 9:00 बजे पूर्वाह्ननालंदा समाहरणालय 9:45 पूर्वाह्न

जिला परिषद कार्यालय 10:00 बजे पूर्वाह्नजिला ग्रामीण विकास अभिकरण 10:10 पूर्वाह्न

अनुमंडल कार्यालय बिहारशरीफ 10:15 पूर्वाह्नगृह रक्षा वाहिनी कार्यालय 10:25 पूर्वाह्न

बिहारशरीफ नगर निगम 10:40 पूर्वाह्नबिहारशरीफ थाना परिसर 10:50 पूर्वाह्न

कारगिल पार्क में श्रद्धांजलि एवं माल्यार्पण 11:10 पूर्वाह्नपुलिस लाइन बिहारशरीफ 11:25 पूर्वाह्न

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें