20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज

शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार के राजगीर आगमन को लेकर सभी स्तर के पदाधिकारी एक्शन मोड में हैं. सीएम द्वारा राजगीर में करीब एक दशक से बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज, निर्माणाधीन खेल अकादमी और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का भी निरीक्षण किया जायेगा.

राजगीर . शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार के राजगीर आगमन को लेकर सभी स्तर के पदाधिकारी एक्शन मोड में हैं. सीएम द्वारा राजगीर में करीब एक दशक से बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज, निर्माणाधीन खेल अकादमी और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का भी निरीक्षण किया जायेगा. सीएम के आगमन के पहले पथ निर्माण विभाग के एसीएस प्रत्यय अमृत द्वारा उच्चाधिकारियों के साथ राजगीर के पास नवनिर्मित खेल अकादमी और निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का मुआयना बुधवार को किया गया. उनके द्वारा राजगीर में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का भी मुआयना किया गया और आधे अधूरे काम को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया. राजगीर-इस्लामपुर स्टेट हाइवे-71 से इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम तक सड़क का निर्माण होना है. इस बनने वाले सड़क स्थल का भी एसीएस द्वारा निरीक्षण किया गया. सूत्रों के अनुसार खेल अकादमी के उद्घाटन से पहले स्टेडियम तक पक्की सड़क बनाने का निर्देश उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों को दिया गया है. सूत्रों के अनुसार राजगीर में नवनिर्मित खेल अकादमी का उद्घाटन राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को होना लगभग तय है. उद्घाटन के पहले सीएम द्वारा इसका निरीक्षण शुक्रवार को किया जाना संभावित है. डीएम शशांक शुभंकर द्वारा बुधवार को दो बार खेल अकादमी और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया गया. सूत्रों के अनुसार रेलवे ओवर ब्रिज और सड़क निर्माण स्थल के अलावे उनके द्वारा नवनिर्मित खेल अकादमी परिसर के विभिन्न प्रकार के भवनों, आउटडोर और इनडोर खेल मैदान का भी मुआयना किया गया्. खेल अकादमी और नवनिर्मित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का फीडबैक पदाधिकारियों और निर्माण एजेंसी से उनके द्वारा लिया गया है. अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के साथ शीर्षत कपिल अशोक, डीएम शशांक शुभंकर, एसडीओ कुमार ओमकेश्वर, पथ निर्माण विभाग के शीर्ष अधिकारियों के अलावे स्थानीय पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें