प्रसव पीड़ा के बाद ट्रेन रोक एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल, महिला ने बच्ची को दिया जन्म
लुधियाना से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में भागलपुर जिले के कहलगांव के दंपती सवार थे. बुधवार की रात चलती ट्रेन में महिला को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद पति कृष्ण कुमार ने रेलमंत्री पियूष गोयल को ट्वीट कर पत्नी आशा देवी की स्थिति की जानकारी दी, जिसके बाद रेलमंत्री ने दानापुर डीआरएम को इसकी सूचना दी.
शेखपुरा : लुधियाना से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में भागलपुर जिले के कहलगांव के दंपती सवार थे. बुधवार की रात चलती ट्रेन में महिला को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद पति कृष्ण कुमार ने रेलमंत्री पियूष गोयल को ट्वीट कर पत्नी आशा देवी की स्थिति की जानकारी दी, जिसके बाद रेलमंत्री ने दानापुर डीआरएम को इसकी सूचना दी. इसके बाद डीआरएम ने शेखपुरा के डीएम इनायत खान को महिला के प्रसव की सभी व्यवस्था करने को कहा. इसके बाद डीएम ने एंबुलेंस भेज कर प्रसव पीड़ा से जूझ रही आशा देवी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां महिला ने बच्ची को जन्म दिया. डॉक्टर ने बताया कि जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ है.
जानकारी के अनुसार, ट्रेन गया-किऊल रेलखंड से भागलपुर जा रही थी़ ट्रेन सिरारी स्टेशन पहुंची, तो महिला को देर रात सदर अस्पताल लाया गया. दंपती ने रेल मंत्री के साथ जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है. वहीं, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि बच्ची के जन्म के बाद की स्थिति पर डीएम नजर रखे हुए थी. दंपती ने नवजात बच्ची का नाम अनन्या रखा है. 72 घंटे के बाद दंपती के कोरोना जांच की जाने के बाद छुट्टी दे दी जायेगी़ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ शरदचंद्र ने बताया कि सरकार की आरे से दी जानेवाली जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत 14 सौ रुपये एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत दो हजार रुपया उनके बैंक खाते में भेज दिये गये हैं.