बिंद. प्रखंड मोहदीपुर गांव में स्थित मशरूम बीज का साबरी स्पाॅन लैब का रविवार को कृषि विज्ञान केंद्र हरनौत के वैज्ञानिकों के साथ उद्यान महाविद्यालय नूरसराय तथा उषा मार्टिन एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने परिभ्रमण किया. परिभ्रमण के दौरान वैज्ञानिकों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मशरूम बीज बनाने की विधि से अवगत कराया. इस अवसर पर साबरी स्पॉन लैब के प्रबंध निदेशक ई. संजीव कुमार ने मशरूम बीज बनाने से संबंधित बारीकियों को विस्तार से बतलाया. बीज बनाने में बरती जाने वाली सावधानियों व इसमें उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री समेत अन्य जानकारियां उपस्थित लोगों से साझा की. विदित है कि बिहार के मशरूम मैन के नाम से जाने वाले संजीव कुमार ने बिंद प्रखंड अंतर्गत मोहद्दीपुर गांव में यह मशरूम लैब स्थापित किया है. जहां उच्च गुणवत्ता का ऑयस्टर, बटन तथा दूधिया मशरूम का लगभग 600 किलोग्राम बीज प्रतिदिन उत्पादन किया जाता और यहां का मशरूम बीज बिहार समेत झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों व विदेशो में भेजा जाता है. इस दौरान के वी के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सीमा कुमारी, डॉ विभा कुमारी, डॉ उमेश नारायण, लल्लू जी समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है