23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सभी कोचिंग संस्थानों की होगी जांच

जिला प्रशासन नालंदा के द्वारा भी जिले के सभी कोचिंग संस्थानों की जांच कराने की तैयारी कर ली गई है.

बिहारशरीफ. विगत 27 जुलाई को दिल्ली के कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में अचानक पानी भर जाने से तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस दुर्घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन नालंदा के द्वारा भी जिले के सभी कोचिंग संस्थानों की जांच कराने की तैयारी कर ली गई है. जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग को इसके लिए जांच टीम बनाने का निर्देश दिया गया है. जांच टीम के द्वारा दो सप्ताह के भीतर जिले के सभी कोचिंग संस्थानों की जांच कर रिपोर्ट आपदा प्रबंधन शाखा नालंदा को समर्पित किया जाएगा. जांच टीम में संबंधित अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, संबंधित क्षेत्र के अंचलाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता एवं संबंधित क्षेत्र के थाना अध्यक्ष शामिल होंगे. जांच समिति के द्वारा कोचिंग संस्थानों में जाकर 6 प्रमुख बिंदुओं पर जांच किया जाएगा. इनमें सर्व प्रमुख कोचिंग संस्थान का विधिवत निबंध की स्थिति देखी जाएगी. इसके अलावा कोचिंग संस्थान में सुरक्षा मानकों के अनुपालन की स्थिति, बिल्डिंग बायलॉज का अनुपालन, फायर एक्जिस्ट की व्यवस्था, प्रवेश तथा निकास द्वार की व्यवस्था तथा आकस्मिक स्थिति से निपटने की व्यवस्था देखी जाएगी. जिला पदाधिकारी के द्वारा जांच समिति को सभी कोचिंग संस्थानों का भौतिक रूप से निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है .इस आदेश से जिले के कोचिंग संस्थानों के संचालकों में खलबली मच गई है. जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में ही सैकड़ो कोचिंग संस्थान बिना निबंध तथा बिना सुरक्षा मानकों को पूरा किये संचालित किये जा रहे हैं. कई कोचिंग संस्थान तो शहर की संकीर्ण गलियों में भी संचालित हो रहे हैं. ऐसे में इन कोचिंग संस्थानों पर जिला प्रशासन की गाज गिरनी तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें