नीतीश के नेतृत्व में बिहार में हो रहा है चहुंमुखी विकास : चंद्रसेन

जदयू पार्टी संगठन को पंचायत व बूथ स्तर पर मजबूत व धारदार बनाने के लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में तिथिवार पंचायत अध्यक्ष व बूथ अध्यक्षों समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 9:45 PM
an image

एकंगरसराय. जदयू पार्टी संगठन को पंचायत व बूथ स्तर पर मजबूत व धारदार बनाने के लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में तिथिवार पंचायत अध्यक्ष व बूथ अध्यक्षों समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है. रविवार को प्रखंड के मंडाछ, केशोपुर व पार्थू पंचायत में इस्लामपुर के पूर्व विधायक चन्द्रसेन प्रसाद व प्रभारी मो शमशाद साईं के नेतृत्व में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश प्रसाद ने की. बैठक में पूर्व विधायक चन्द्रसेन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में पूरा बिहार आगे बढ रहा है. सूबे के हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है. गांवों को स्मार्ट बनाने का काम किया गया है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना से गांवों की स्थिति बदली है. अब गांव भी शहर जैसे दिखने लगी हैं. इस्लामपुर प्रभारी मो शमशाद सांईं ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से नीतीश कुमार को ही लोग पसंद करेंगे और पूरी बहुमत से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी. जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार के द्वारा अपनाये गये कार्यों को दूसरे प्रदेश के लोग अपनाने लगे हैं. जदयू के वरिष्ठ नेता इ राजन ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. जदयू के युवा नेता रुहैल रंजन ने कहा कि गांवों में भी लोगों को शहरों जैसी सुविधाएं मिल रही है. आज विकास पुरूष नीतीश कुमार का कुशल नेतृत्व का कमाल है कि बिहार के किसान खुशहाल हैं. युवाओं को नौकरी एवं रोजगार से जोड़ा जा रहा है .जदयू के युवा नेता नरेंद्र कुमार मंटू ने कहा कि नीतीश सरकार ने सभी वर्गों का न्याय के साथ विकास किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोलने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास करते हैं.प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश प्रसाद ने कहा कि आजादी के बाद बिहार की दशा और दिशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बदली है. बिहार में विकास की गंगोत्री वह रही है. इस अवसर पर पूर्व विधायक चन्द्रसेन प्रसाद, प्रभारी मो. शमशाद साईं, जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार सिन्हा, जदयू के वरिष्ठ नेता ई. राजन,जदयू के युवा नेता रुहैल रंजन,पूर्व उप प्रमुख नरेन्द्र कुमार मंटू, प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष अशोक शर्मा,अनील कुमार, मिथलेश प्रसाद, मुन्ना कुमार, अतुल्देव केशोपुर, अखिलेश प्रसाद, संजय गांधी, शैलेन्द्र प्रसाद,अनिल कुमार, रामविलास प्रसाद अधिवक्ता, आशुतोष कुमार पलटन, समेत पार्टी के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version