जिले के सभी बैकों की हुई जांच- पड़ताल

जिले के सभी व्यावसायिक बैंकों में शनिवार के दिन अचानक पुलिस ने धावा बोला. पुलिस के इस बड़े कार्यक्रम को लेकर आसपास के लोगों में भारी कौतुहल देखा गया.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 9:52 PM

शेखपुरा. जिले के सभी व्यावसायिक बैंकों में शनिवार के दिन अचानक पुलिस ने धावा बोला. पुलिस के इस बड़े कार्यक्रम को लेकर आसपास के लोगों में भारी कौतुहल देखा गया. लेकिन, पुलिस के इस कार्रवाई के पीछे के उद्देश्य को जानने के बाद लोगों ने इस पहल का स्वागत किया. पुलिस की यह करवाई बैंक के सुरक्षा से जुड़े मानकों का जांच करना था .इस संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी बलिराम कुमार चौधरी के निर्देशों के आलोक में यह कार्रवाई एक साथ जिले के लगभग सभी बैंकों में की गई. अपने- अपने क्षेत्र में थानाध्यक्षों ने बैंकों का औचक निरीक्षण किया. बैंकों द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों का अवलोकन करने के साथ-साथ वहां उपभोक्ताओं को मिलने वाली सुविधाएं और सुरक्षा के बारे में जानकारी इकट्ठा की गई. पुलिस द्वारा यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही. कई बैंकों में थाना अध्यक्ष स्वयं आवश्यक चेकिंग कार्य में शामिल रहे. अन्य क्षेत्र के बैंकों के लिए अलग-अलग पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. इस कार्रवाई को लेकर बैंकों और उसके आसपास काफी सक्रियता देखी गई. कार्रवाई का अंतिम विवरण सभी थानाध्यक्षों द्वारा एसपी को सौंपा जा रहा है. बताया गया कि यह कार्रवाई नियमित तौर पर की जाती है. इसमें पुलिस की मुस्तैदी के साथ-साथ बैंकों के सहयोग और सहभागिता की जांच बैंक परिसर के आसपास उचक्कों के मन में भय पैदा करने आदि के उद्देश्य से यह कार्य सफल रहा. बताया गया कि इस दौरान किसी भी बैंक में किसी बड़े खामियां सामने नहीं देखी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version