सड़क निर्माण का एस्टीमेट मांगने पर दुर्व्यवहार का आरोप

चण्डी-हरनौत एनएच 30ए से सैदपुर तक का सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसके कारण सड़क के किनारे ताड़ के पेड़ो को काट दिया गया. जिसपर कुछ ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जताई गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 9:27 PM

बिहारशरीफ. चण्डी-हरनौत एनएच 30ए से सैदपुर तक का सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसके कारण सड़क के किनारे ताड़ के पेड़ो को काट दिया गया. जिसपर कुछ ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जताई गई. मामले की जानकारी मिलने पर हरनौत निवासी अरविंद कुमार कार्य स्थल पर पहुंचे. जहां संवेदक राम कुमार सिंह के मुंशी हरनौत रूपसपुर निवासी भारतेंदु सिंह द्वारा गाली गलौज, धक्का मुक्की एवं अरविंद कुमार के निजी गार्ड से हथियार छिनने का प्रयास किया गया. ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया. इस मामले पर अरविंद कुमार ने चंडी थाना में आवेदन देकर सुरक्षा का गुहार लगाया है. अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी पर जब कार्यस्थल पर पहुंचे तो निर्माण भी घटिया कराया जा रहा था. उन्होंने कहा कि मैं राजनीति से जुड़े होने के कारण जब मुंशी से एस्टीमेट की मांग की गई जिसपर मुंशी आगबबूला हो गया और गाली गलौज, धक्का मुक्की एवं हमारे निजी गार्ड से हथियार छिनने का प्रयास किया. इधर संवेदक द्वारा भी चंडी थाना में 5 लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर थाना में आवेदन दिया गया है. चंडी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन दिया गया है. आवेदन के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version