नूरसराय.
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री व जदयू के कद्दावर नेता श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार खिलाड़ी को मदद के लिए सदैव तैयार है. सरकार खिलाड़ी को मेडल लायो नौकरी पायो के तहत सरकारी नौकरी दे रही है. नालंदा के खिलाड़ी को भी नौकरी मिली है. ये बाते मंत्री श्री कुमार ने पूराने प्रखण्ड कार्यालय व आर सेठी प्रशिक्षण भवन के पास लगभग 29 लाख की लागत से बनने वाले चारदीवारी का शिलान्यास के दौरान कही. इस दौराल उन्होंने सरदार पटेल स्टेडियम चंडासी में चल रहे कार्य को निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया. प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर सीओ दीपक कुमार को कहा कि सरकारी जमीन को पूरा घेराबन्दी करा दीजिये. इससे प्रखंड कार्यालय और सुरक्षित हो जायेगा. वहीं, इस अवसर पर आर सेठी प्रशिक्षण भवन का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि खाली जमीन में बोलीबॉल कोर्ट व बैट मिन्टर कोर्ट बनवा दीजिए. इससे प्रक्षिक्षण लेने वाले लोग खेल सकेंगे. इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है. सभी वर्ग सभी जात सभी समुदाय को विकास में बराबर भागेदारी मिल रही है. बिहार में जो विकास का कार्य हुआ है, उसका अनुकरण दूसरे राज्य में हो रहा है. इस अवसर पर जदयू के प्रखण्ड नरेंद्र कुमार उर्फ सोनी लाल, प्रखंड प्रमुख रेखा देवी, बीडीओ जियाउल हक, सीओ दीपक कुमार, जदयू के प्रवक्ता डॉ़ धनजय देव, बबलू कुमार, नूरसराय पंचायत के मुखिया कृष्णा प्रसाद, विक्की कुमार, बंटी यादव, पूर्व प्रमुख राजेश कुमार, पूर्व मुखिया रणधीर कुमार, अविनाश कुमार, मौर्य सुनील कुमार, अभिषेक कुमार बन्टू, मुकेश कुमार व चिंटू कुमार आदि लोग उपस्थित थे़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है