बकाये वेतन को लेकर एंबुलेंस कर्मी 14 जून को करेंगे घेराव

पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज 102 एंबुलेंस कर्मी 14 जून को सीएस कार्यालय का घेराव करेंगे . साथ ही इसी दिन से कर्मी सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 9:29 PM
an image

बिहारशरीफ. पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज 102 एंबुलेंस कर्मी 14 जून को सीएस कार्यालय का घेराव करेंगे . साथ ही इसी दिन से कर्मी सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है. संघ के अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मार्च अप्रैल और मई माह का अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है. बाल बच्चों की पढ़ाई से लेकर घर खर्ची तक के लिए दूसरों के पास हाथ पसारना पड़ रहा है . यदि 13 जून तक हम समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो 14 जून से सभी एंबुलेंस कर्मी सामूहिक अवकाश पर चल जाएंगे . उन्होंंने बताया कि इससे संबंधित ज्ञापन मंगलवार को सीएस को दिया गया था,लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. उनकी मांगों में वेतन भुगतान श्रम कानून के आधार पर किया जाय, मार्च, अप्रैल, मई 2024 माह का वेतन अविलंब भुगतान किया जाय, नियुक्ति पत्र अविलंब दिया जाय, परिचय पत्र अविलंब दिया जाय व वेतन के साथ वेतन पर्ची भी दिया जाय शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version