35 लाख रुपये की धान गबन के मामले में पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी के बाद भी राशि वसूली नहीं

खरीफ विपणन मौसम 2022-23 में धान की गबन करने वाले पैक्स अध्यक्ष तथा प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज होने के एक वर्ष बाद भी स्थानीय थाने के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:53 PM

बिहारशरीफ.

खरीफ विपणन मौसम 2022-23 में धान की गबन करने वाले पैक्स अध्यक्ष तथा प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज होने के एक वर्ष बाद भी स्थानीय थाने के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इसके कारण विभाग को लगभग 35 लाख रुपए की राशि का नुकसान उठाना पड रहा है. मामला इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर पैक्स से जुड़ा हुआ है. इस पैक्स के अध्यक्ष सच्चिदानंद कुमार सिंह तथा प्रबंधक पंकज कुमार पर 29 सितंबर 2023 को प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के द्वारा इस्लामपुर थाने में लगभग 169.156 मीट्रिक टन धान का गबन किए जाने का मामला दर्ज कराया गया था . जिसकी कीमत लगभग 34 लाख 93 हजार 71 रुपये आंका गया है. उक्त आशय की जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि खरीफ विपणन मौसम 2022-23 में रानीपुर पैक्स के द्वारा किसानों से 550 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी थी. पैक्स को संबद्ध मिल से धान की मिलिंग कराकर राज्य खाद्य निगम को सीएमआर की आपूर्ति की जानी थी. इसके लिए रानीपुर पैक्स के द्वारा मात्र 377.74 मीट्रिक टन धान ही मिल को उपलब्ध कराया गया था. जिसकी मीलिग कराने के बाद सीएमआर राज्य खाद्य निगम नालंदा को आपूर्ति की गयी थी. शेष 169.156 मीट्रिक टन धान की मीलिग कराना तथा प्राप्त सीएमआर को एसएफसी को उपलब्ध कराया जाना था. लेकिन पैक्स अध्यक्ष तथा प्रबंधक के द्वारा निर्धारित तिथि तक सीएमआर जमा नहीं कराया गया. जब रानीपुर पैक्स के गोदाम का निरीक्षण किया गया तो वहां धान भी नहीं पाया गया था.

वसूली के लिए करायी गयी थी प्राथमिकी :

रानीपुर पैक्स के द्वारा जब निर्धारित तिथि तक राज्य खाद्य निगम नालंदा को आवश्यक सीएमआर की आपूर्ति नहीं की गई तो प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के माध्यम से पैक्स गोदाम का भौतिक सत्यापन कराया गया था. सत्यापन में गोदाम में भी 169.156 मीट्रिक टन धान नहीं पाया गया था. इसकी कीमत लगभग 34 लाख 93 हजार 71 रुपये निर्धारित की गई थी. बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी उक्त पैक्स अध्यक्ष तथा प्रबंधक के द्वारा राज्य खाद्य निगम नालंदा को आवश्यक सीएमआर की आपूर्ति नहीं की गई थी. अंततः रानीपुर पैक्स से निर्धारित चावल वसूली के लिए विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. स्थानीय थाने के द्वारा इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण पैक्स अध्यक्ष तथा प्रबंधक लगभग 35 लाख रुपये सरकारी राशि गबन कर निश्चिंत होकर बैठे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version