तोयगढ़ में तालाब की खुदाई के दौरान मिली प्राचीन मूर्ति
बरबीघा के जयरामपुर थाना क्षेत्र के तोयगढ़ गांव में एक तालाब की खुदाई में प्राचीन मूर्ति निकली.
शेखपुरा. बरबीघा के जयरामपुर थाना क्षेत्र के तोयगढ़ गांव में एक तालाब की खुदाई में प्राचीन मूर्ति निकली. काले पत्थर की निर्मित इस मूर्ति के निकलने से ग्रामीणों के बीच हर्ष व्याप्त है. ग्रामीणों ने इस मूर्ति की साफ सफाई करके तालाब के तटबंध पर अवस्थित हनुमान मंदिर में रखा है. जहां लोग मूर्ति का पूजा पाठ करना शुरू कर दिये हैं. इस बाबत पूर्व मुखिया राजकुमार सिंह ने बताया कि जल संसाधन विभाग की करोड़ो की राशि से गांव के तालाब और पोखरों की खुदाई कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि गांव के उत्तर मानो तालाब की जेसीबी से खुदाई के दौरान यह की मूर्ति निकली. उन्होंने कहा कि तालाब से निकली मूर्ति काफी पुरानी प्रतीत हो रही है. मालूम हो कि जिले में इसी तरह मेहूस,लोहान,कुरमुरी, एकरामा, नवीनगर ककरार, चकंदरा, गबय ,सामास, इटहरा सहित अनेकों गांव के तालाब और पोखर की खुदाई के दौरान भगवान विष्णु,लक्ष्मी सूर्य ,महात्मा बुद्ध, शिव ,पार्वती ,काली जैसे देवी देवताओं की मूर्तियां निकली गई. अधिकांश मूर्तियों को ग्रामीणों द्वारा मंदिरों में स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना की जा रही है. इस बाबत जयरामपुर थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार चौधरी ने कहा कि वे इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम गांव पहुंचकर जायजा लेने जा रही है.गांव से एक लगभग 22 बीघे की विस्तृत भूमि में फैली तालाब की खुदाई के दौरान बृहस्पतिवार मिली मूर्ति भगवान विष्णु की बताई जा रही है. तालाब से मूर्ति निकलने के बाद तालाब के निकट ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.