15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुव्यवस्था से आक्रोशित पारामेडिकल छात्रों ने किया हंगामा

सदर अस्पताल के पीछे स्थित पारामेडिकल छात्रावास में कुव्यवस्था से आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया.

शेखपुरा. सदर अस्पताल के पीछे स्थित पारामेडिकल छात्रावास में कुव्यवस्था से आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान हंगामा कर रहे छात्रों ने व्यवस्था में सुधार की मांग की. इसके साथ ही शिक्षकों की मनमानी को लेकर गहरी नाराजगी प्रकट की. हंगामा मचा रहे छात्रों ने कहा कि छात्राओं के हॉस्टल केंपस के सभी फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिए गए हैं, जिसका लॉगिन कार्यालय में रहता है और कर्मी व शिक्षक अक्सर अपने मोबाइल में छात्राओं को देखते रहते हैं.जिसके कारण छात्राओं में भी काफी गुस्सा है. इसके साथ ही छात्रों ने आरोप लगाया कि क्लास के दौरान शिक्षकों द्वारा मनमानी की रही है और बेहतर तरीके से पढ़ाई नहीं कराई जाती.इस के अलावा छात्रों ने कहा कि छात्रावास में होली के बाद से ही मेस की सुविधा बंद है ,जिसके कारण उन लोगों को पिछले कई महीने से बाहर ही भोजन करना पड़ रहा है. उन्होंने मेस की सुविधा जल्द से जल्द बहाल किए जाने की मांग की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि छात्रावास भवन की हालत काफी जर्जर है. कई जगह नल भी टूट गए हैं .ऐसे में छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का वहां सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जब भी कुव्यवस्था की शिकायत की जाती है तो उन्हें डराया धमकाया जाता है और प्रताड़ित किया जाता है. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि हंगामा के बाद सदर अस्पताल में चल रहे उनके प्रशिक्षण ड्यूटी को भी बंद कर दिया गया. छात्रों के हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें समझा बूझकर शांत कराया गया. जबकि मौके पर पहुंचे सदर अस्पताल के मैनेजर धीरज कुमार ने छात्रों को समझा बूझकर शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें