पेयजल संकट से आक्रोशित लोगों ने शेखपुरा-महुली मार्ग को किया जाम
चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच पेयजल संकट का सामना कर रहे अरियरी प्रखंड मुख्यालय फरपर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी मांगो को लेकर शेखपुरा-महुली मुख्य सड़क मार्ग को फरपर मोड़ के समीप जाम कर दिया
शेखपुरा. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच पेयजल संकट का सामना कर रहे अरियरी प्रखंड मुख्यालय फरपर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी मांगो को लेकर शेखपुरा-महुली मुख्य सड़क मार्ग को फरपर मोड़ के समीप जाम कर दिया इस मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिए जाने के कारण शेखपुरा से नवादा,जमुई, कोलकाता, धनबाद झरिया, बोकारो सहित शहरों तक जाने वाली कई छोटे बड़े वाहन जाम में फंसे रहे जाम में फंसे लोग भी भीषण गर्मी में परेशान दिखे इस बाबत आंदोलनकारियों ने कहा कि फरपर गांव के वार्ड संख्या एक और दो के मोहल्लों में पेयजलापूर्ति हेतु लगाए किए गए जलापूर्ति केंद्र का बिजली मोटर 15 दिन पहले जल गया लेकिन बोरिंग के जले मोटर का मरम्मती न कराने के कारण एक पखवारे से ग्रामीणों को घोर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा था बाध्य होकर आंदोलन पर उतारू हुए। इस बाबत अरियरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम तुड़वा दिया गया है उन्होंने कहा कि जलापूर्ति केंद्र में जले विधुत ट्रांसफार्मर में आई गड़बड़ी को दूर करने में तकनीशियनों का लगाया गया है आज देर शाम तक जलापूर्ति शुरू कर दिए जाने की संभावना है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है