असामाजिक तत्वों ने पहाड़ी भूखंड पर लगायी आग

शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी संगतपर पुल के समीप रविवार की शाम पहाड़ी भूखंड में सामाजिक तत्वों ने आग लगा दी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 9:37 PM

शेखपुरा. शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी संगतपर पुल के समीप रविवार की शाम पहाड़ी भूखंड में सामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. जिस कारण आग धीरे-धीरे पहाड़ी के कई हिस्सों में फैल गया. वहां से निकलने वाले धुओं से आसपास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया. लगातार गलत तरीके से नशा करने वाले युवा इस तरीके की घटना को अंजाम देते रहते हैं. इतनी ऊंचाई पर फायर ब्रिगेड की टीम का भी पहुंचना काफी मुश्किल होता है. जिस कारण से इस परेशानी और दुगनी हो जाती है. लोग लगातार इस तरीके की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन से शिकायत करते रहते हैं. परंतु कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आसामाजिक तत्वों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. लगातार इस तरीके की घटना को लगातार अंजाम देते रहे हैं. कुछ दिन पहले भी इसी तरीके से पहाड़ी भूखन पर आग लगा दी गई थी जिस कारण कई पेड़ जलकर राख हो गए. वहीं स्थानीय लोग किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version