बिहारशरीफ. कतरीसराय प्रखंड अंतर्गत पांची पंचायत के महानंदपुर गांव में गुरुवार को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा डेढ़बीघा भूमि में लगी हुई गेहूं की तैयार फसल में आग लगा दी गई. इससे कुछ ही देर में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. पीड़ित किसान अनिल कुमार वैद्य ने बताया कि उन्होंने काफी मेहनत से डेढ़ विगहा जमीन पर गेहूं की खेती की थी. इससे उन्हें लगभग 45 हजार रुपए की फसल मिलने की उम्मीद थी. वह अभी गेहूं की कटाई करने की ही सोच रहे थे कि असामाजिक तत्वों ने फसल में आग लगा दी. ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. लेकिन आग की भयावहता के कारण इस पर काबू नहीं पाया जा सका. घटना की सूचना जब तक फायर ब्रिगेडवालों को दी गई तब तक फसल जलकर खाक हो गई. फसल के नुकसान होने से किसान परिवार में मायूसी छा गई है.
Advertisement
असामाजिक तत्वों ने डेढ़बीघा गेहूं की फसल में लगायी आग
कतरीसराय प्रखंड अंतर्गत पांची पंचायत के महानंदपुर गांव में गुरुवार को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा डेढ़बीघा भूमि में लगी हुई गेहूं की तैयार फसल में आग लगा दी गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement