असामाजिक तत्वों ने डेढ़बीघा गेहूं की फसल में लगायी आग

कतरीसराय प्रखंड अंतर्गत पांची पंचायत के महानंदपुर गांव में गुरुवार को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा डेढ़बीघा भूमि में लगी हुई गेहूं की तैयार फसल में आग लगा दी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:33 PM

बिहारशरीफ. कतरीसराय प्रखंड अंतर्गत पांची पंचायत के महानंदपुर गांव में गुरुवार को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा डेढ़बीघा भूमि में लगी हुई गेहूं की तैयार फसल में आग लगा दी गई. इससे कुछ ही देर में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. पीड़ित किसान अनिल कुमार वैद्य ने बताया कि उन्होंने काफी मेहनत से डेढ़ विगहा जमीन पर गेहूं की खेती की थी. इससे उन्हें लगभग 45 हजार रुपए की फसल मिलने की उम्मीद थी. वह अभी गेहूं की कटाई करने की ही सोच रहे थे कि असामाजिक तत्वों ने फसल में आग लगा दी. ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. लेकिन आग की भयावहता के कारण इस पर काबू नहीं पाया जा सका. घटना की सूचना जब तक फायर ब्रिगेडवालों को दी गई तब तक फसल जलकर खाक हो गई. फसल के नुकसान होने से किसान परिवार में मायूसी छा गई है.

Next Article

Exit mobile version