गैबी हाइस्कूल के एथलेटिक्स ट्रैक पर असामाजिक तत्वों का कब्जा

रहुई के गैबी हाई स्कूल के एथलेटिक्स ट्रैक पर असामाजिक तत्वों का कब्जा हो गया है. नवनिर्मित एथलेटिक्स ट्रैक के बीचोबीच गडढा खोदकर ईंट-बालू व अन्य निर्माण सामग्रियां गिरायी गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 9:31 PM
an image

बिहारशरीफ. रहुई के गैबी हाई स्कूल के एथलेटिक्स ट्रैक पर असामाजिक तत्वों का कब्जा हो गया है. नवनिर्मित एथलेटिक्स ट्रैक के बीचोबीच गडढा खोदकर ईंट-बालू व अन्य निर्माण सामग्रियां गिरायी गयी हैं. करीब एक माह बीतने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने एथलेटिक्स ट्रैक का क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की कोई पहल शुरू नहीं की है. बताया जाता है कि वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के एक करोड. 30 लाख सात हजार रुपये खर्च कर गैबी हाईस्कूल के मैदान में एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण कराया गया, जिसे खेल विभाग ने निर्माण कराकर नौ फरवरी 2022 को गैबी हाईस्कूल को हैंड ओवर कर दिया गया. लेकिन स्कूल प्रशासन की लूंज-पूंज व्यवस्था के कारण आसपास के कुछ असामाजिक तत्वों ने एथलेटिक्स ट्रैक के बीचोबीच गडढा खोदकर वहां किसी खास खेल के लिए पिच बनाया जा रहा है, जिसपर गैबी स्कूल प्रशासन मौन धारन कर लिया है. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना से स्कूली बच्चों के बीच कूद की स्पर्धाएं विकसित करने के लिए बनायें गये हैं. लंबी कूद, ट्रिपल जंप, ऊंची कूद, पोल वॉल्ट, शूट आउट, डिस्कस, भाला-गोला-हथौड़ा फेंकने, दौड़ने, 800 मीटर रेस, 1500 मीटर रेस और एक मील रेस जैसे विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों में खेल कौशल विकसित करने का उददेश्य था. इसमें लड़का-लड़कियों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम होने थे. सभी कार्यक्रमों में बेहतर करने वाले स्कूली बच्चा-बच्चों को जिला व राज्य स्तर पर खेल कौशल प्रतियोगिता के लिए तैयार कराने के लिए चिन्हित स्कूलों में प्रखंडस्तर पर एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण कराया गया है, जो स्कूल प्रबंधन की नाकामी का भेंट चढ़ता जा रहा है. निर्माण कार्य का वीडिया वायरल-

गैबी हाईस्कूल के एथलेटिक्स ट्रैक पर खुदाई कर निर्माण कार्य करने का वीडिया सोशल वायरल हो रहे हैं. यह 20 से 30 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसकी सत्यता की पृष्टि प्रभात खबर नहीं करती है. इस संबंध में गैबी हाईस्कूल के बड़ा बाबू, हेडमास्टर से लेकर जिला खेल पदाधिकारी से संपर्क किया गया, जिस बड़ा बाबू और हेडमास्टर नाम सुनते ही फोन काट दिये. फिर दोबारा फोन नहीं उठाये. वहीं दूसरी ओर कुछ दिन पूर्व जिला खेल पदाधिकारी से इस संबंध में संपर्क करने की कोशिश किया गया, तो उन्होंने चुनाव के बाद इसकी जानकारी देने की बात कहीं थी, जब बुधवार 12 जून को दोबारा गैबी हाईस्कूल के एथलेटिक्स ट्रैक पर निर्माण को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में फोन पर कुछ नहीं कहेंगे आकर मिलिए.

क्या कहते हैं अधिकारी-

गैबी हाईस्कूल के एथलेटिक्स ट्रैक पर असामाजिक तत्वों द्वारा निर्माण कार्य किये जाने की जानकारी नहीं है. इसका पता कराते हैं. फिर उस संबंध में कुछ आगे कुछ कह सकते हैं.

-वैभव श्रीवास्तव, प्रभारी डीएम, नालंदा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version