14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखोपुरसराय नगर पंचायत के 15 वार्डों को अरिस्टो फार्मा लेगा गोद

नगर पंचायत के नीमी कॉलेज के प्रांगण में अरिस्टो फार्मा के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू का जोरदार स्वागत किया गया.

शेखोपुरसराय. नगर पंचायत के नीमी कॉलेज के प्रांगण में अरिस्टो फार्मा के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू का जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अरिस्टो फार्मा का कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड पूरे बिहार में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए समर्पित है. उन्होंने शेखोपुरसराय नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों को गोद लेने की घोषणा की और कहा कि उनके नेतृत्व में नगर पंचायत के हर वार्ड में विकास कार्य किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में लगभग 200 सोलर लाइट्स लगाए जायेंगे. जिससे रात में भी लोगों को रौशनी की सुविधा मिल सकेगा. इसके साथ ही पीने के पानी के लिए बोरिंग, शौचालयों का निर्माण और सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जायगा. इन प्रयासों से नगर के निवासियों को बुनियादी सुविधाओं में सुधार मिलेगा और उनका जीवनस्तर बेहतर होगा. यह कार्यक्रम शेखपुरा जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला सिंह और उनके सहयोगियों द्वारा आयोजित किया गया था. उमेश शर्मा ने अपने बड़े भाई, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर किंग महेंद्र के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद, स्थानीय प्रतिनिधियों और समाजसेवियों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया, जिसमें उन्हें बुके और फूलमालाओं से सम्मानित किया गया. नीमी पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव कुमार ने उन्हें चांदी का मुकुट भेंट कर विशेष सम्मान प्रदान किया. नीमी कॉलेज में नये भवन के साथ बढ़ेगी सुविधाएं उमेश शर्मा ने यह भी घोषणा की कि नीमी कॉलेज में नए भवन का निर्माण कराया जाएगा. कॉलेज के छात्रों के लिए आरओ प्लांट लगाकर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही, अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कमी न हो और उनकी शिक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो. कैंसर पीड़ितों के लिए करेंगे सहायता उमेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अरिस्टो फार्मा का सीएसआर फंड सिर्फ बुनियादी सुविधाओं तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका उपयोग कैंसर पीड़ित रोगियों की मदद के लिए भी किया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि उन्हें बेहतर इलाज मिल सके.इसके अलावा, उन्होंने क्षेत्र में छोटे और मंझोले उद्योगों की स्थापना के लिए भी कदम उठाने की बात कही. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और नगर पंचायत की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. निर्मला सिंह ने अरिस्टो फार्मा के निदेशक उमेश शर्मा के सामाजिक योगदान की प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें