युवाओं के लिए नौकरी की व्यवस्था की : तेजस्वी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नालन्दा जिले के गिरियक के आदमपुर हाई स्कूल मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने माले उम्मीदवार संदीप सौरभ के लिए जनसभा के माध्यम से लोगों से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि आप रोजगार व काम करने वाली सरकार के पक्ष में अपना वोट करें और अपने राज्य और देश की तरक्की में भागीदारी निभाएं .

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 9:16 PM

गिरियक. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नालन्दा जिले के गिरियक के आदमपुर हाई स्कूल मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने माले उम्मीदवार संदीप सौरभ के लिए जनसभा के माध्यम से लोगों से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि आप रोजगार व काम करने वाली सरकार के पक्ष में अपना वोट करें और अपने राज्य और देश की तरक्की में भागीदारी निभाएं . उन्होंने कहा कि जब भी मुझे अवसर मिला है हमने रोजगार को प्राथमिकता दी है. युवाओं के लिए नौकरी की व्यवस्था की. आज एनडीए के लोग एक तेजस्वी को हराने के लिए असम से लेकर यूपी और देश के प्रधानमंत्री यहां तक की हमारे चाचा जी भी लगातार दौरा कर रहे हैं. फिर भी देश की जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए लगातार महागठबंधन को वोट कर रही है. यहां के सांसद जो 15 साल से लगातार हैं, विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया . आपलोग इस बार युवा संदीप सौरभ को यहां से जिताएं ,चहुमुखी विकास होगा. राजद नेता ने कहा कि रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, कारखाना आदि बेहतर हो, इसमें हम लगे हैं. 17 साल बनाम 17 महीने के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. जब तेजस्वी आया तो नियुक्ति पत्र बंटवाने का काम किया.देश और संविधान को बचाना है तो भाजपा को भगाना पड़ेगा. हमलोग कलम बांटने का काम कर रहे हैं, जबकि भाजपा तलवार बांट रही है. हमारी सरकार कलम बांटकर लोगों का भविष्य बनाने में लगी है और ये लोग बिगाड़ने में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version