मकर मेला में कलाकारों ने बांधा समां
रूनु झुनू हे रूनु झुनू ,बाबू खेले अंगनमां रूनु झुनू व सासु लूटावे हे अन्न धन सोनमां, दादा लुटावे संसार जैसे सोहर, बधाई गीतों और भक्ति गीतों पर शनिवार को मकर मेला का रंगमंच पुरे दिन सारा बोर होता रहा.
राजगीर. रूनु झुनू हे रूनु झुनू ,बाबू खेले अंगनमां रूनु झुनू व सासु लूटावे हे अन्न धन सोनमां, दादा लुटावे संसार जैसे सोहर, बधाई गीतों और भक्ति गीतों पर शनिवार को मकर मेला का रंगमंच पुरे दिन सारा बोर होता रहा. मेला के मंच से गुरुदेव संगीत संस्थान पटना के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतमला की प्रस्तुति कर दर्शक दीर्घा बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. लोग ताली बजाकर कलाकारों का हौसला अफजाई करते नजर आए. कलाकारों नें कृष्ण लीला से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और इसके बाद नृत्य और संगीत का ऐसा जीवंत समां बांधा कि लोग भाव विभोर हो संगीत की झकोरों में गोता लगाते रहे़ कलाकारों में शामिल माधव , विकास अमन, अरुण कुमार ,सुमन कुमार, निशा कुमारी दीप्ति दिव्या, अनिशा कुमारी, प्रीति सिंह और प्रीति कुमारी की टीम नें होली गीत , जैसे लचके लहंगीया के डाल गोरिया पातरी और चैतावर गीत हे रामा केकरा से कहवी दीलवा के बतीया हे रामा वहीं विवाह गीत हरदी हरदी जियरा पातर न, सहित छठ गीत,झूमर गीत ,गरखा,नीरगुन , मुखौटा नृत्य, कृषि नृत्य आदि गीत एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. कलाकारों को इन मनमोहक प्रस्तुति को देख दर्शक दीर्घा बैठे लोग खुद को रोक नहीं पाये और अपने स्थान पे खड़े होकर झूमने लगे. इसी तरह, राम जी से पूछे जनकपुर की नारी बता दा ववूआ लोगवा देत काहे गाली बता दा ववूआ और मन लागो मेरो यार फकीरी में जैसे एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुती देकर दर्शकों का खुब तालियां बटोरी,और दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भी राम धुन में गोता लगाते रहे. वहीं कलाकारों नें रिमिक्स पारंपरिक भक्ति गानों और गीतों पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर मेला पंडाल से दर्शकों को बांधे रखा. शनिवार को चर्चित लोकगायिका डिंपल भूमि द्वारा भी एक से बढ़कर एक गायन प्रस्तुत किया गया जिसका दर्शकों ने खूब आनन्द लिया. इस अवसर पर महिला सेल की प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता गहलौत, जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, युवा राजद प्रदेश सचिव गोलू यादव, श्रावणी यादव, सुनीता देवी, जय नंदन पांडे, अनिल कुमार, चंचल वर्मा, रफीक आलम ,एहतेशाम मलिक अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है