एशिया हॉकी वूमन चैंपियनशिप को यादगार बनाने में जुटे नगर आयुक्त

एशिया हॉकी वुमन चैंपियनशिप के राजगीर में होने वाले ऐतिहासिक टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-जोर से हक की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 9:58 PM
an image

बिहारशरीफ. एशिया हॉकी वुमन चैंपियनशिप के राजगीर में होने वाले ऐतिहासिक टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-जोर से हक की जा रही है. राजगीर का लुक बदला जा रहा है. इस तैयारी की पूरी कमान बिहार शरीफ नगर निगम के नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने संभाल रखी है. श्री मिश्रा इस टूर्नामेंट के पूरे प्रचार प्रसार और राजगीर को सजाने संवारने में रात दिन लगे हुए हैं .नए-नए इनोवेशन के साथ राजगीर को नया लुक दिया जा रहा है. इस संबंध में सोमवार को स्थानीय समाहरणालय के एनआईसी भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नगर आयुक्त श्री मिश्रा ने एशिया हॉकी वुमन चैंपियनशिप की तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी दी. बिहारशरीफ नगर निगम के नगर आयुक्त सह एशिया हॉकी वुमेन चैंपियनशिप के प्रचार प्रसार अधिकारी दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार की धरती पर एक ऐतिहासिक टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है जिसमें देश हीं नहीं विदेश की टीम भी भाग ले रही है. इस टूर्नामेंट में भारत सहित एशिया के छह देशों की महिला टीम शामिल होने जा रही है. इस टूर्नामेंट को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयायियां की जा रही है. उन्होने बताया कि 11 नवंबर से 20 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल छह दिन मैच आयोजित होंगे जिसमें सभी दिन सभी देशों की टीम हिस्सा लेंगी.। टूर्नामेंट में दर्शकों का इंट्री भी पूरी तरह निशुल्क है.लेकिन इसके लिए हॉकी इंडिया के द्वारा जारी किये गये क्यू आर कोड़ को डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा जिला प्रशासन के द्वारा भी एक ऐप जारी किया जा रहा है जिसके माध्यम से दर्शक क्यूआर कोड को डाउन लोड कर सकेंगे. उन्होने बताया कि नालंदा जिला में यह टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए टूर्नामेंट का ट्रॉफी जिले को 3 नवंबर को प्राप्त हो जायेगा. यह ट्रॉफी जिले के नालंदा खंडहर, सोगरा स्कूल, जू सफारी, औंगारी महोत्सव, राम बाबू हाई स्कूल, पावापुरी जलमंदिर जायेगा और 10 नवंबर की शाम को ट्रॉफी हॉकी इंडिया को सुपुर्द कर दिया जायेगा. उन्होने बताया कि टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण सोनी टेलीविजन नेटवर्क पर भी किया जायेगा. श्री मिश्रा ने बताया कि देश विदेश के खिलाड़ी के बिहार आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर काफी तैयारियां की जा रही है ताकि खिलाड़ी वापस लौटने पर एक अच्छा संदेश ले कर जायें. उन्होने बताया कि नालंदा का जो थीम है उस थीम के अनुसार राजगीर के प्रवेश करते हीं खिलाडियों को नजर आने लगेगा क्योंकि पूरे शहर में आकर्षक पेंटिंग, थ्री डी पेंटिंग किया जा रहा है. आकर्षक रूप से पूरे राजगीर शहर को सजाया जा रहा है. पूरे राजगीर में एकरूपता के अनुसार सजावट देखने को मिलेगा जिसमें सरकारी के साथ साथ प्राइवेट संस्थानों में भी दिखेगा. उन्होने बताया कि ब्रह्मकुंड के समीप चौडीकरण का कार्य किया गया है। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में साफ सफाई किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version