प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री तोड़ने को ले मारपीट
हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया बिगहा गांव में प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री तोड़कर निजी रास्ता बनाने के सवाल पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामजी प्रसाद एवं ग्रामीण धर्मवीर कुमार के साथ मारपीट हुई.
हिलसा. हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया बिगहा गांव में प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री तोड़कर निजी रास्ता बनाने के सवाल पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामजी प्रसाद एवं ग्रामीण धर्मवीर कुमार के साथ मारपीट हुई. इस मामले में गुरुवार को हिलसा थाने में धर्मवीर कुमार के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें बताया गया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामजी प्रसाद का प्राथमिक विद्यालय से लगभग 50 मीटर की दूरी पर निजी मकान है. इसी मकान तक निजी रास्ता बनाने को लेकर प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री को तोड़ दी गयी है. इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक के अलावा दो और शिक्षक पदस्थापित हैं. जिसमें एक गांव के ही शिक्षक है. आवेदन के साथ घर्मवीर कुमार के द्वारा ग्रामीणों का एक पंचनामा भी दिया गया है. जिसमें बताया गया है कि प्रधानाध्यापक गांव के होने के नाते बच्चों को पठन पाठ भी नहीं करवाते हैं और सरकार के गाइडलाइन का पालन भी नहीं करते हैं. जिसको लेकर ग्रामीणों के साथ भी आए दिन विवाद होता रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है