आचार संहिता की निगरानी कर रहे उड़न दस्ता टीम पर हमला, पांच नामजद
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अर्चना रविदास के चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता की निगरानी कर रहे उड़न दस्ता टीम पर लोगों ने हमला कर दिया.
शेखपुरा. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अर्चना रविदास के चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता की निगरानी कर रहे उड़न दस्ता टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में उड़नदस्ता टीम के दंडाधिकारी देवराज वत्स तथा वीडियोग्राफी कर रहे कैमरामैन घायल हो गए. शुक्रवार को शेखपुरा के फुलचोड़ गांव में जिस समय यह घटना हुई उस समय चुनाव प्रचार में जमुई संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास तथा शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट भी इस प्रचार में शामिल थे. घटना के संबंध में एसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. उड़नदस्ता टीम के दंडाधिकारी ने बताया यह घटना शाम से कुछ देर पहले जिला के महुली थाना के फुलचोड़ गांव में हुई. वहां राजद के जनसंपर्क कार्यक्रम की वीडियोग्राफी की जा रही थी,तभी उनके साथ यह घटना घटी. घटना को लेकर नामजद तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए पुलिस में लिखित आवेदन दिया गया है. इधर विधायक विजय सम्राट ने बताया उड़न दस्ता टीम के साथ हुए घटना में राजद के प्रत्याशी या चुनाव प्रचार से कुछ लेना -देना नहीं है. प्रत्याशी के चुनाव प्रचार से दूर यह घटना हुई है.