महादलित जनप्रतिनिधियों पर हमला निंदनीय : माले
भाकपा माले करायपरशुराय प्रखंड कमिटी की बैठक ग्राम छितरबिगहा में किया गया बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव रविन्द्र पासवान ने किया गया.
करायपरसुराय (नालन्दा). भाकपा माले करायपरशुराय प्रखंड कमिटी की बैठक ग्राम छितरबिगहा में किया गया बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव रविन्द्र पासवान ने किया गया. इस अवसर पर प्रखंड कमिटी सदस्य कामरेड विनेश पासवान, साधु विन्द, शंकर प्रसाद, रामदयाल पासवान, अखिलेश प्रसाद, मिथिलेश पासवान, उमेश जमादार, विजय यादव सहित प्रखंड कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे, प्रखंड सचिव रविन्द्र पासवान ने कहा कि बिहार में अपराधी बेखौफ होकर लगातार हत्या व अपहरण का अंजाम दे रहे हैं. अफसर और मंत्री मिलकर बिहार को लुट रही है. पुलिस और समांति लोगों की मनोबल इतना बढ़ गया है कि आज महादलित जनप्रतिनिधियों पर लागातार जानलेवा हमला हो रहा है. आज ही सासाराम के सांसद मनोज राम पर जानलेवा हमला किया गया. 26 जनवरी को माले विधायक गोपाल रविदास को भाजपा समर्थित समांतो द्वारा विद्यालय उद्घाटन समारोह का उदघाटन करने से रोक दिया गया़ इतना सब होने बाबजुद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. भाकपा माले की ओर से 9 मार्च को बदलो बिहार महाजूटान रैली में लाखों लोग पहुंचकर बिहार में बदलाव का शंखनाद करेंगे़ करायपरशुराय प्रखंड से हजारों लोग पटना गांधी मैदान में पहुंचने की मन बना चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है