शेखपुरा. निकटवर्ती नालंदा जिले के एक गांव से अपहृत बालिका की खोजबीन के सिलसिले में बीती रात्रि जिले के बरबीघा के केवटी थाना क्षेत्र के गोड्डी गांव पहुंची नालंदा जिले की सरमेरा थाना पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया. घटना में चार पुलिस पदाधिकारियों सहित आठ पुलिसकर्मियों को बुरी तरह घायल कर दिया. हमलावर ग्रामीणों ने छापामारी करने पहुंची पुलिस के सरकारी वाहन के ऊपर पथराव कर शीशे को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस क्रम में पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए तीन हमलावरों को खदेड़कर पकड़ लिया. जिले बाद में केवटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में सरमेरा थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर संध्या कुमारी ने केवटी थाने में पुलिस टीम के ऊपर जानलेवा हमला, गाली गलौच तथा सरकारी कार्य में बाधा पाहुचने, सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त करने से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज कराई. दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गोड्डी गांव से गिरफ्तार तीन हमलावरों में दिनेश पासवान के पुत्र अजीत कुमार, उमेश पासवान के पुत्र प्रेम कुमार उर्फ गणेश पासवान तथा रामप्रवेश पासवान के पुत्र कारु पासवान सहित आठ नामजद और 50 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. इस बाबत केवटी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के खोजिकपुर गांव से अपहृत एक नाबालिग लड़की को गोडडी में अपहर्ता युवक द्वारा छिपाकर रखने की सूचना मिलने के बाद सरमेरा थाना पुलिस वहां बीती रात्रि पहुंची थी. जहां शरारती तत्वों ने पुलिस टीम के ऊपर हमला बोलकर आठ पुलिसवालों को घायल कर दिया. साथ ही पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने बताया कि वहां से गिरफ्तार तीनों बदमाशों के विरुद्ध स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर शेखपुरा जेल भेज दिया गया है. शेष की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज़ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है