राजगीर महोत्सव के लिए नृत्य, नाटक व गायन का ऑडिशन आज से
जिले में राजगीर महोत्सव का आयोजन आगामी 21 से 23 दिसंबर के बीच किया जायेगा. इसके लिए जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजन की तैयारी की जा रही है.
बिहारशरीफ.
जिले में राजगीर महोत्सव का आयोजन आगामी 21 से 23 दिसंबर के बीच किया जायेगा. इसके लिए जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजन की तैयारी की जा रही है. इसी के तहत राजगीर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों की भागीदारी के लिए नृत्य, नाटक तथा गायन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा जिले के कलाकारों को महिला महोत्सव में शामिल होने के लिए कलाकारों को ऑडिशन के लिए स्थानीय टाउन हॉल में आमंत्रित किया गया है. राजगीर महोत्सव – 2024 के अवसर पर महिला महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ ऑडिशन में शामिल होना अनिवार्य है. महिला महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की उम्र 8 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए. नृत्य तथा गायन के लिए 5 मिनट व ड्रामा (नाटक) के लिए 8 मिनट जबकि मेहंदी के लिए 30 मिनट का समय मुख्य आयोजन में दिया जायेगा. नृत्य, नाटक तथा गायन का ऑडिशन 16 व 17 दिसंबर को टाउन हॉल में लिया जायेगा. नृत्य के लिए रिपोर्टिंग टाइम 9:30 बजे पूर्वाह्न जबकि 10:00 बजे से 2:00 बजे तक ऑडिशन लिया जायेगा. नाटक के लिए रिपोर्टिंग 2.30 बजे से जबकि ऑडिशन टाइम 3.00 बजे से 5.00 बजे तक निर्धारित है. 17 दिसंबर को गायन की रिपोर्टिंग टाइम 9.30 बजे एवं ऑडिशन 10.00 बजे से 2.00 बजे तक है. ऑडिशन में प्रत्येक कलाकार को 3.00 मिनट का समय दिया जायेगा. रिपोर्टिंग टाइम के बाद किसी भी स्थिति में प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा. मेहंदी प्रतियोगिता के प्रतिभागी अपने सामग्री की व्यवस्था स्वयं करेंगे. मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन 21 दिसंबर को किया जायेगा. प्रतिभागी अपना आवेदन जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, नालंदा (नालंदा हेल्थ क्लब, ऐतबारी बाजार बिहार शरीफ) में 15 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं. अथवा डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिस नालंदा के मेल पर जमा कर सकते हैं. जिला प्रशासन द्वारा मुख्य आयोजन स्थल पर कलाकारों की संगत के लिए वाद्ययंत्र की व्यवस्था की जायेगी. चयनित कलाकारों को कार्यालय द्वारा आयोजन से एक दिन पूर्व सूचित कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है